बुधवार, 8 जून 2022

सूरतगढ़ की 17 सड़कें 4-50 करोड़ की स्वीकृति कब हुई? अच्छी सूचना का पूरा समाचार हो।

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 7 जून 2022.

नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने रात को फेसबुक पर हार्दिक धन्यवाद व आभार संदेश में बताया है कि सूरतगढ़ की 17 मुख्य सड़कों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4. 50 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। मुख्यमंत्री जी को बधाई दी है। पूर्व विधायक गंगाजल मील और हनुमान मील को भी बधाई दी है कि इनके प्रयास से यह कार्य हुआ।

अध्यक्ष जी को अच्छी सूचना को समाचार रूप में बताना चाहिए कि ये मुख्य 17 सड़कें कौनसी है?   इन सड़कों में सूर्योदय नगरी की सड़कें कितनी है? 

👍 इन सड़कों को नगरपालिका बनाएगी या सार्वजनिक निर्माण विभाग बनवाएगा? यह निर्माण कब शुरू हो जाएगा? 

सूरतगढ़ की टूटी सड़कों से आम जन परेशान है। लोगों को ठोकरें लगती है । धचके भी लगते हैं। 

सीवरेज के कारण टूटी सड़कों को सीवरेज कं के द्वारा बनाने का अनुबंध था या नहीं था?

सभी चाहते हैं कि सड़कें जल्दी से जल्दी बन जाएं और शहर बड़ी परेशानी से मुक्त हो जाए।



* नगरपालिका हर सूचना की विज्ञप्ति जारी करती है। यह समाचार शहर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज दो सूचनाएं जारी की गई और बाद में हटा दी गई।०0०


यह ब्लॉग खोजें