सूरतगढ़ में 4:50 करोड़ रुपए की सड़कों के निर्माण में भेदभाव व पक्षपात का आरोप
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 10 जून 2022.
नगरपालिका पर सूरतगढ़ में 4:50 करोड़ रुपए की सड़कों के निर्माण में भेदभाव व पक्षपात का आरोप लगाया गया है।
इस सम्बंध मे उपखंड अधिकारी को 9 जून 2022 को एक ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन देने वालों में माकपा सचिव व पार्षद वार्ड नं 30 कॉ मदन ओझा, क्रियाना विक्रेता संघ के अध्यक्ष किशोर बाबा, सत्यनारायण तावनिया पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 29, आम आदमी पार्टी नेता ओम राजपुरोहित पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 29 प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी को बताया कि बाजार की मुख्य सड़क सुभाष चौक से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है बार-बार व्यापारिक संगठनों व राजनीतिक संगठनों द्वारा मांग पत्र देने के बावजूद शहर के व्यापारियों और आम जन की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है इस सड़क को उक्त सड़कों में शामिल ना करके शहर के व्यापारियों को शहर की जनता को आघात पहुंचाया गया जिसका पुरजोर विरोध किया जाता है।
इस संबंध में हमारी मांग है की आप स्वयं इस सड़क का मौका अवलोकन करे व सड़क का निर्माण प्रक्रिया पूरी करवाते हुए आमजन व व्यापारियों को राहत प्रदान करें।०0०