बुधवार, 9 मार्च 2022

सूरतगढ़ में शीघ्र ही पट्टों का वितरण होगा- समारोह में बांटे जाएंगे।


 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 9 मार्च 2022.

सूरतगढ़ नगर पालिका द्वारा भूखंडों के पट्टे शीघ्र ही वितरण करने की योजना है। इसका कार्य तेज गति से चल रहा है। 

अतिक्रमण किए भूखंडों का नियमन और स्टेट ग्रांट के तहत दिए जाने वाले पट्टे जिन में कोई कमी या अड़चन नहीं है वे शीघ्र ही वितरित होंगे।

 अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह राठौड़ ने पूछने पर यह जानकारी दी के पट्टों से संबंधित पत्रावलियों पर कार्य चल रहा है।

 उन्होंने बताया कि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पट्टों का वितरण होगा। 


नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने भी बताया कि पट्टों  से संबंधित कार्य तेजी से चल रहा है और शीघ्र ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पट्टे वितरित किए जाएंगे।

कालवा ने बताया कि कार्यक्रम में पट्टे वितरित होंगे और बाद में पूरी होने वाली फाईलों के पट्टे बाद में दिए जाएंगे। यह प्रक्रिया चालू रहेगी। 


विभिन्न संगठनों और लोगों की मांग चल रही थी कि पट्टों का वितरण शीघ्रता से किया जाए।  लोग अभियान में भी इंतजार करते रहे लेकिन पंचायत चुनाव के कारण कार्य में शिथिलता

 रही। अधिकारियों के स्थानांतरण से भी कार्य में देरी होती रही।

अब जल्दी ही यह इंतजार खत्म होगा।०0०







यह ब्लॉग खोजें