बुधवार, 16 मार्च 2022

महावीर इंटरनेशनल व वीरा का होली स्नेह मिलन और शल्य चिकित्सा शिविर सम्पन्न

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 मार्च 2022.


आयुर्वेद विभाग राजस्थान के सहयोग से महावीर इन्टरनेशनल सूरतगढ़ केन्द्र द्वारा लगाये गये 5वें दस दिवसीय निःशुल्क बवासीर शल्य चिकित्सा शिविर में भर्ती रोगियों की अन्तिम दिन 15 मार्च, 2022 को चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य की जांच कर व दवाईयां देकर छुट्टी दी गयी। 





इसी दिन शाम महावीर इन्टरनेशनल, सूरतगढ़ केन्द्र व महावीर इन्टरनेशनल, सूरतगढ़ वीरा केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से चौपड़ा धर्मशाला, सूरतगढ़ में पारिवारिक होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित परिवार सदस्यों व बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार जीते। आकर्षण का केन्द्र रही गरिमा सारस्वत ने योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी। समारोह में आगामी सत्र के लिए वीरा केन्द्र में नयी सदस्यों के रूप में शामिल उर्मिला कोठारी, कुलविन्द्र कौर व निधि नौलखा को गवर्निंग काउंसिल सदस्य वीर संजय बैद द्वारा शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने सभी को होली की शुभकामनायें दी। अन्त में सभी ने सहभोज का आनन्द लिया।o0o








यह ब्लॉग खोजें