श्रीगंगानगर जिला:11 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र कुछ दिन के लिए निलम्बित
श्रीगंगानगर, 16 मार्च 2022.
औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितताऐं पाए जाने के कारण जिले के विभिन्न 11 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किए गए हैं।
सहायक औषधि नियंत्रक श्री डी.एस.उप्पल ने बताया कि राजपुताना मैडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 28 मार्च से 3 अप्रैल, जस मेडिकल स्टोर गांव सुन्दरपुरा का 28 मार्च से 1 अप्रैल, भूपेन्द्र मेडिकल हॉल मोकमवाला का 28 से 30 मार्च तक अनुज्ञा पत्र निलम्बन करने के साथ-साथ 12 एनडीपीएस एवं शैड्यूल एच-1 की अनुमति वापिस ली गई है।
इसी प्रकार न्यू खोखर मेडिकल स्टोर रावला मण्डी का 28 मार्च से 8 अप्रैल, बुट्टर मैडिकोज रावला मण्डी का 28 मार्च से 4 अप्रैल, गिल मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 28 मार्च से 3 अप्रैल, अजय मेडिकल स्टोर गंगानगर का 28 मार्च से 3 अप्रैल, श्री बालाजी मैडिकोज वीपीओ 23 एनपी का 28 मार्च से 1 अप्रैल, कृष्णा मेडिकल स्टोर लालगढ़ जाटान का 28 मार्च से 30 मार्च, गुरूनानक मेडिकोज 365 हैड का 28 से 29 मार्च तथा महावीर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर श्रीगंगानगर का 28 मार्च के लिए अनुज्ञा पत्र निलम्बित किया गया है।
------