श्रीबालाजी किशन पितरजी मंदिर में 8 मार्च रात्रि को होलिका महोत्सव एवं जागरण होगा
सूरतगढ़ 2 मार्च 2022.
श्रीबालाजी किशन पितर जी मंदिर में 8 मार्च को होली का महोत्सव महोत्सव और विशाल जागरण का आयोजन होगा।
सूरतगढ़ मंडली के अलावा बाहर के अलावा बाहर की मंडलियां भी जागरण में बालाजी पितर जी का गुणगान करेंगी।
डॉक्टर विशाल छाबड़ा ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में रंग गुलाल पिचकारी से एवं रंग बिरंगे रंगों से होली का आनंद उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।०0०