मंगलवार, 23 नवंबर 2021

केसरिया बालम पर नृत्य जिसे सभी ने सराहा:राजस्थानी रामलीला कलाकारों का नृत्य

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 नवंबर 2021.

राजस्थानी रामलीला के कलाकारों  सोनू सोनी (युवती) खुर्शीद (युवक) ने राजस्थानी लोकगीत केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश पर भावनात्मक नृत्य प्रस्तुत किया। सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।





* यह अवसर था राजस्थानी साहित्यकार मनोज कुमार स्वामी की चार पोथियों का लोकार्पण समारोह जो 21 नवंबर 2021 को माहेश्वरी सदन सूरतगढ़ में आयोजित हुआ।*


राजस्थानी रामलीला खेली जाने के समय मंच पर राजस्थानी गीत संगीत नृत्य भरपूर होते। ये कलाकार स्वयं ही सभी तैयारी करते। कह सकते हैं कि खुद गुरू और खुद ही शिष्य।०0०








००००००००००००००००००००००








यह ब्लॉग खोजें