* करणीदानसिंह राजपूत *
भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में राजस्थान से 25 नेताओं का चुनाव किया गया है जिसमें श्रीगंगाानगगर सेे पूूर्व जिलाध्यक्ष,पूर्व विधायक सूरतगढ़ श्री अशोक नागपाल का चयन किया गया है। सूरतगढ़ से भाजपा राष्ट्रीय परिषद में चयन होने वाले अशोक नागपाल पहले नेता हैं।
नागपाल 2003 से 2008 तक सूरतगढ़ से विधायक रहे। इसके बाद श्री गंगाानगगर से भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रहे। अभी सूरतगढ़ में निवासी हैं।
नागपाल के चयन की यह घोषणा 27 दिसंबर 2019 को राजस्थान के निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र गहलोत और सह निर्वाचन अधिकारी कैलाश मेघवाल ने की है।
******