सोमवार, 5 अगस्त 2019

करणी दान सिंह राजपूत बीकानेर संभााग के 'राजस्थान सेवा गौरव पत्रकारिता' पुरस्कार से सम्मानित

बीकानेर के रवीन्द्र मंच पर आयोजित समारोह में यह सम्मान करणीदानसिंह राजपूत की माता हीरा और पिता रतनसिंह की सीख एवं पत्रकारिता के इतिहास का वर्णन करने के बाद प्रोफेसर चतुर्वेदी स्मृति संस्थान जयपुर की ओर से रविवार 4 अगस्त 2019 को प्रदान किया गया। 


समारोह में स्वामी श्री समवित सोम गिरी जी महाराज (महंत श्री लालेश्वर महादेव मंदिर बीकानेर) श्री गुलाबचंद कटारिया (नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा व पूर्व गृह मंत्री राजस्थान सरकार)

श्री अरुण चतुर्वेदी (पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार) के द्वारा प्रदान किया गया।

श्री राजपूत को शाल और पीताम्बर व साफा ओढा कर मढे हुए सुनहरे सम्मान प्रशस्ति पत्र को प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


आयोजन समिति के अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत व अन्य सदस्यों की ओर से स्वागत किया गया।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में समाज की सेवा करने वाले 12 प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया।

समारोह में स्वामी श्री समवित सोम गिरी जी महाराज (महंत श्री लालेश्वर महादेव मंदिर बीकानेर) श्री गुलाबचंद कटारिया (नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा व पूर्व गृह मंत्री राजस्थान सरकार)

श्री अरुण चतुर्वेदी (पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार) डा.लोकेश चतुर्वेदी( सचिव प्रो.ललित किशोर चतुर्वेदी स्मृति संस्थान) व ताराचंद सारस्वत ने भारतीय सभ्यता संस्कृति पर विचार प्रगट किए। 

समारोह में संस्थान की ओर से किए जाने वाले सामाजिक कार्यों अवगत कराया गया।






^^^^प्रो चतुर्वेदी स्मृति राजस्थान गौरव सेवा सम्मान समारोह में हुआ विभूतियाँ का सम्मान ^^^


हजारों कार्यकर्ताओ व समाज के विभिन्न वर्ग के लोगो की मौजूदगी में रविन्द्र रंगमंच बीकानेर में प्रो ललित किशोर चतुर्वेदी राजस्थान गौरव सेवा सम्मान समारोह का आयोजन भारत माता प्रो चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्पहार , दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज श्री सोमगिरि जी, श्री गुलाब चंद कटारिया, श्री चंद्रशेखर जी, श्री अरुण चतुर्वेदी जी और पूर्व संचालक श्री नरोत्तम जी के कर कमलों द्वारा हुआ।

इस कार्यक्रम में बीकानेर संभाग की विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों के सम्मान के अवसर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष *गुलाबचंद कटारिया* ने कहा कि न सिर्फ राजनीति बल्कि जीवन मे आज जो कुछ भी मिला वो उन्ही की बदौलत है वे सिर्फ राजनेता ही नही बल्कि सामाजिक सरोकार से भी जुड़े रहते थे । कार्यकर्ताओ के व्यक्तित्व निर्माण में भी उनकी अहम भूमिका थी । 
प्रदेश संगठन महामंत्री *चन्द्रशेखर* ने कहा कि वे महान विभूति थे उनके कार्यकाल में हुए कार्यों को आज भी  जनता अपने दिल से याद करती है । 
भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक *अरुण चतुर्वेदी* ने कहा कि सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय का मूल मंत्र ही उनके जीवन मे रचा बसा था उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमें भी उनके कदम चिन्हों पर चलना चाहिए आज जो विभूतियाँ  सम्मानित हो रहीं है युवा उनसे प्रेरणा लें । 
इस दौरान राजस्थान गौरव सेवा सम्मान राजनीति के क्षेत्र में ओम प्रकाश आचार्य व श्रीमती कमला श्रीमाली, खेल क्षेत्र में रिपुदमन सिंह (हनुमानगढ़), समाज सेवा के लिए रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट अध्यक्ष रामरतन भूतड़ा, चिकित्सा सेवा के लिये डॉ शिव गोपाल सोनी , पत्रकारिता के लिये करणीदान सिंह राजपूत (सूूरतगढ/गंगानगर), कला के क्षेत्र में महावीर स्वामी, अध्यात्म के लिये सालासर मन्दिर के पूर्व अध्य्क्ष महावीर प्रसाद पुजारी (चुरू), पुलिस सेवा में महेंद्र नाथ धवन, शिक्षा में हनुमान प्रसाद व्यास, व्यवसाय के लिये देवक़ीनदन गोळ्यांन (गंगानगर), व लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड गेवर चंद जोशी को सम्मान प्रदान किया गया । 
आशीर्वाचन देते हुए *महंत संवित सोमगिरी महाराज* ने कहा कि मानव जीवन की सफलता उसके अच्छे कार्यो से है चतुर्वेदी नाम ही अपने आप मे सार्थक नाम था जिनका जीवन ही दूसरों के दुख दर्द बाँटने के लिये हुवा वे जनसंघ से जुड़कर जनता के प्रति समर्पित हो गए जिनका आज उनके नाम से सम्मान हुवा है वे भी उनके नाम से दिए जा रहे इस सम्मान के लिये काबिल व्यक्तिव है ।
न्यू इंडिया मूवमेंट के प्रदेश संयोजक व संस्थान के महासचिव *लोकेश चतुर्वेदी* ने संस्थागत कार्यों पर प्रकाश डाला व जानकारी दी । 
आयोजन समिति के अध्य्क्ष ताराचंद सारस्वत , संघ के नरोत्तम व्यास , राजेन्द्र शर्मा, हितेश गौतम , बनवारी लाल शर्मा , अरविंद उभा , श्रेयांस बैद , भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सारस्वत, देहात जिलाद्य्क्ष विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, स्तयप्रकाश आचार्य , महापौर नारायण चोपड़ा, पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार इत्यादि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संयोजन *सिमन्तिनी चतुर्वेदी* ने किया इस दौरान पूरे प्रदेश भर से कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस समारोह में बीकानेर संभााग के चारों जिलों बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमान गढ,चुरू के अनेक प्रमुख लोग,नेता और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।




यह ब्लॉग खोजें