शनिवार, 3 अगस्त 2019

वरिष्ठ पत्रकार करणी दान सिंह राजपूत को बीकानेर संभााग का 'राजस्थान सेवा गौरव पत्रकारिता' पुरस्कार रविवार को प्रदान होगा


 यह सम्मान समारोह प्रोफेसर चतुर्वेदी स्मृति संस्थान जयपुर की ओर से रविवार 4 अगस्त को दोपहर बाद चार बजे बीकानेर के रवींद्र मंच पर शुरू होगा। इस समारोह में कुल 12 लोगों को सम्मानित किया जाएगा जो विभिन्न क्षेत्रों में बरसों से कार्य करते हुए समाज की सेवा में जुटे हुए हैं। 


समारोह में आशीर्वचन स्वामी श्री समवित सोम गिरी जी महाराज महंत श्री लालेश्वर महादेव मंदिर बीकानेर के होंगे।

 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुलाबचंद कटारिया नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा व पूर्व गृह मंत्री राजस्थान सरकार होंगे।

मुख्य वक्ता श्रीमान चंद्रशेखर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री राजस्थान होंगे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमान अर्जुन राम जी मेघवाल करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमान अरुण चतुर्वेदी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान होंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष ताराचंद जी सारस्वत भाजपा नेता व समाजसेवी हैं।

इस समारोह में बीकानेर संभााग के चारों जिलों बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमान गढ,चुरू के अनेक प्रमुख लोग,नेता और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

यह ब्लॉग खोजें