सोमवार, 9 अक्तूबर 2017

सूरतगढ में गौरव पथ निर्माण की शुरुआत में सबसे पहले नाला निर्माण


- करणीदानसिंह राजपूत- 

9.10.2017.

गौरव पथ निर्माण की प्रक्रिया में सेठ राम दयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने की दुकानों के आगे बनी फुटपाथी थड़ियां तोड़कर नाले का निर्माण शुरू कर दिया गया है। 

नगरपालिका ने पुराना बस स्टैंड की दुकानों के आगे के लड़ियां तुड़वा दी हैं। दुकानों के आगे चर्चा में चल रही 3 फुट की कोई छूट नहीं है। वह सब जबानी जमा खर्च दुकानदारों ने ही प्रचारित किया था  कि दुकान के बाहर 3 फुट की जगह छोड़ कर तोड़फोड़ की जाएगी। दुकानदार का हक  दुकान से बाहर है ही नहीं,जो थड्डियां तोड़ी गई है उनका स्वरूप ही यह सिद्ध कर रहा है। 

यहां पर पुराने बस स्टैंड के आगे की दुकानों की थड़ियां  तोड़े जाने के बाद का फोटो दे रहे हैं।




-



यह ब्लॉग खोजें