सूरतगढ़ 8 फरवरी 2015.
पंचायत समिति चुनाव में भाजपा की बिरमादेवी प्रधान व भाजपा के रामकुमार भांभू के उपप्रधान चुने जाने के बाद विजय जूलूस निकाला गया।
पंचायत समिति कार्यालय से खुली जीप में विधायक राजेन्द्र भादू ,प्रधान बिरमा देवी नायक व उप प्रधान रामकुमार भांभू को जुलूस के रूप में विधायक के आवास पर लाया गया।
पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुभाष भूकर ने कहा कि विधायक राजेन्द्र भादू के नेतृत्व में पंचायत समिति में लगातार तीसरी बार बोर्ड गठित कर भाजपा ने इतिहास रचा है।
विधायक राजेन्द्र भादू ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण विकास में धन की कोई कमी नही आने दी जायेगी। लोगों ने जिस प्रकार विश्वास व स्नेह देकर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाया है हम उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे। भादू ने कहा कि राजस्थान की मुख्य मंत्री वसुन्धरा राजे की मंशा है कि ग्रामीण विकास में पंचायती राज संस्थाओं के प्रधान ,उपप्रधान,पंचायत समिति सदस्यों ,सरपंचों व पंचों की सम्पूर्ण भागीदारी रहे।
पंचायत समिति के जन प्रतिनिधि ग्राम विकास की जो योजनाऐं लेकर आयेंगे उन पर गम्भीरता से विचार कर ग्राम विकास करवाया जायेगा।