रविवार, 8 फ़रवरी 2015

सूरतगढ़:रामकुमार भांभू उपप्रधान: कांग्रेस 11 मतों से पराजित


सूरतगढ़ 8 फरवरी 2015. भाजपा के रामकुमार भांभू पंचायत समिति उपप्रधान पद के चुनाव में विजयी घोषित हुए ।
रामकुमार भांभू ने विधायक राजेन्द्र भादू के साथ आकर सबसे पहले अपना नामांकन दाखिल किया।
बसपा के आदराम मेघवाल जिलाध्यक्ष रायसहाब मेहरड़ा व पूर्व नगर अध्यक्ष पवन सोनी के साथ दाखिल करने पहुंचे ।
कांग्रेस के राजकुमार ने पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वी राज मील के साथ आकर अपना नामांकन दाखिल किया।
किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया तो मतदान होने की स्थिती बन गई। मतदान का समय प्रारम्भ होने के बाद विधायक राजेन्द्र भादू के नेतृत्व में 12 सदस्य पहुंचे और मतदान किया।
विधायक पुत्र अमित भादू के साथ 4 सदस्य पहुंचे और मतदान किया।
उसके बाद कांग्रेस के 5 सदस्यों ने समूह में पहुंच कर मतदान किया।
उसके बाद 2 सदस्यों ने मतदान किया।
भाजपा के रामकुमार भांभू को 16 मत ,कांग्रेस के राजकुमार को 5 मत व आदराम मेघवाल को 2 मत ही प्राप्त हुए । भाजपा के राम कुमार भांभू को 11 मतों से विजय घोषित किया गया।

यह ब्लॉग खोजें