मंगलवार, 31 मार्च 2020

सूरतगढ़ पालिका ईओ लालचंद सांखला सेवानिवृत


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 31मार्च 2020.

राजस्थान स्वायत शासन विभाग निदेशालय के आदेशानुसार नगर पालिका सूरतगढ़ के अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला  31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए।

पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की उपस्थिति में दोपहर बाद लालचंद सांखला को सेवानिवृत्त किया गया। सांखला ने अपने विदाई भाषण में कहा कि अपने अनुभवों के आधार पर अच्छी सेवा दी और सभी का सहयोग मिला।

कालवा ने कहा कि सांखला के साथ कुछ महीने ही कार्य हुआ लेकिन अच्छा हुआ।

न ए ईओ सुमित माथुर ने भी अपने विचार रखे।

 लालचंद सांखला सूरतगढ़ के निवासी हैं। नगरपालिका में एओ पद पर ईओ का अतिरिक्त कार्य करते रहे। 1 अप्रैल से सुमित माथुर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का कार्य भी करेंगे। सुमित माथुर अभी कनिष्ठ अभियंता हैं जो ईओ का अतिरिक्त कार्य करेंगे।

******







ब्लास्ट की आवाज के संपादक महेंद्र सिंह जाटव के निवास पर आग लगी।


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 31 मार्च 2020.

पत्रकार महेंद्र सिंह जाटव के घर की रसोईघर में आग लगने से काफी नुकसान हो गया।

आज रात्रि को गैस सिलेंडर से लगी आग से रसोई घर का सामान जल गया। यह घटना करीब 8:00 बजे हुई। आसपास के लोग एकत्रित हुए और पानी डालकर आग बुझाई गई। विभिन्न  स्थानों पर व 108 पर फोन किया गया लेकिन फोन अटेंड नहीं हुआ। 

जाटव ने बताया कि आग लगते ही घर से बाहर आ गए थे।जाटव ने बताया कि सिलेंडर फट जाता तो न जाने कितना नुकसान होता। 

भारत एलपीजी का कनेक्शन है सो उनको फोन किया गया। करीब साढे आठ बजे एजेंसी पहुंची।

सोमवार, 30 मार्च 2020

मेडीकल स्टोर पर ‘‘मास्क व सेनेटाईजर उपलब्ध हैं अथवा नहीं की सूचना लगानी होगी

* करणीदानसिंह राजपूत *

सभी मेडीकल स्टोर संचालको को आदेशित किया गया है कि वह अपने स्टोर पर भारत  सरकार द्वारा निर्धारित दर मास्क 2 प्लाई रूपयें 8 प्रतिनग, 3 प्लाई रूपयें 16 प्रतिनग अनुसार विक्रय करेगें। 

इसी प्रकार हैण्ड सेनेटाईजर निर्धारित दर 200 एमएल 100 रूपयें प्रतिनग व 100 एमएल 50 रूपयें प्रतिनग अनुसार ही विक्रय करेगें।

 उक्त दरें अधिकतम भारत सरकार द्वारा निर्धारित की हुई हैं, अतः इसी दर पर विक्रय किया जावेगा। 

जिन मेडीकल स्टोर के पास उक्त दरों से अधिक एम.आर.पी. का हैण्ड सेनेटाईजर यदि स्टाॅक में उपलब्ध हैं तो वह उसका विक्रय काउण्टर पर केन्द्र अथवा राज्य सरकार के आगामी आदेश से पूर्व नहीं करेगें।

यदि कोई शिकायत किसी मेडीकल स्टोर संचालक के विरूद्ध प्राप्त होती हैं तो उसके विरूद्व ठोस कार्यवाही हेतु अनुशंषा की जावेगी। 

 सभी मेडीकल स्टोर संचालक मास्क व हैण्ड सेनेटाईजर के लिये अनावश्यक भीड़ इकठ्ठा नहीं हो इसके दृष्टिगत अपने मेडीकल स्टोर पर ‘‘मास्क व सेनेटाईजर उपलब्ध हैं अथवा नहीं‘‘ इसकी सूचना लिखित में चस्पा करेगें।  

****



ईओ लालचंद सांखला की 31 को सेवानिवृत्ति- सुमित माथुर ईओ पद संभालेंगे.

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 30 मार्च 2020.

राजस्थान स्वायत शासन विभाग निदेशालय के आदेशानुसार  1 अप्रैल से सुमित माथुर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का कार्य भी करेंगे। सुमित माथुर अभी कनिष्ठ अभियंता हैं जो ईओ का अतिरिक्त कार्य करेंगे।

नगर पालिका सूरतगढ़ सूरतगढ़ के अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला  31 मार्च को सेवानिवृत्त होंगे। 

पालिका कार्यों में प्रसिद्ध रहे लालचंद सांखला सूरतगढ़ के निवासी हैं। भादू कटला 13 दिसंबर 2019 को सीज कर सील मोहर करने के कारण अधिक नाम हुआ। 

नगरपालिका में एओ पद पर ईओ का अतिरिक्त कार्य करते रहे।00






शनिवार, 28 मार्च 2020

कोरोना-मास्क एवं सेनेटाइजर तलासी व जब्ती अधिकारी लगाए

श्रीगंगानगर, 28 मार्च2020.

 जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि आपदा राहत एवं प्रबन्धन के तहत राज्य सरकार द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर की कीमतों पर नियंत्रण के लिए तलासी व जब्ती के लिए कई अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। 

राज्य सरकार के निर्देशानुससार मास्क एवं सेनेटाइजर की कीमतों पर नियंत्राण के लिए विभाग द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अधिसूचना जारी कर प्रवेश, तलासी एवं जब्ती के लिए प्रवर्तक निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान अधिकारी, औषधि नियंत्रक, चिकित्सा अधिकारी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, एसडीएम तथा तहसीलदार को अधिकृत किया गया है।

------------


श्रीगंगानगर जिला- 14 इंसीडेन्ट कमाण्डर्स लगाए-कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव*


* करणीदानसिंह राजपूत*

श्रीगंगानगर, 28 मार्च 2020.

जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव के लिए जिले में 14 अधिकारियों को इन्सीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किया है, जो अपने अधिकारित क्षेत्र में कोरोना वायारस रोकथाम उपायों की सम्पूर्ण क्रियान्विति के लिए उत्तरदायित्व होंगे। अन्य सभी लाईन विभागों के अधिकारी इंसीडेन्ट कमाण्डर्स के अधीन कार्य करेंगे। 

जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त श्रीगंगानगर जिले के लिए एडीएम प्रशासन डाॅ0 गुंजन सोनी, एडीएम सतर्कता श्री अरविन्द जाखड, न्यास सचिव डाॅ0 हरीतिमा कार्य देखेंगे। इसी प्रकार उपखण्ड सूरतगढ के लिए एडीएम सूरतगढ श्री अशोक कुमार मीणा, एसडीएम क्षेत्र गंगानगर के लिए श्री मुहम्मद जुनैद व एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, सादुलहर के लिए एसडीएम सादुलशहर, करणपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, विजयनगर, अनूपगढ तथा उपखण्ड क्षेत्र घडसाना के लिए संबंधित एसडीएम इंसीडेन्ट कमाण्डर बनाये गये है। 

लगाए गए इंसीडेन्ट कमाण्डर अस्पताल के बुनियादी ढांचे में विस्तार, संसाधनों, चुनाव कार्यो के लिए लगाए गए बीएलओ से भी सूचना संकलन का काम लिया जाएगा। इंसीडेन्ट कमाण्डर की निगरानी में विभिन्न श्रेणियों के स्टाॅफ के पास जारी किये जाएंगे। ( पीआरओ)

-----------

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

सूरतगढ़:एडीएम अशोक कुमार मीणा आए.सूरतगढ़ में 28 मार्च से कार्य प्रारंभ


* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 27 मार्च 2020.
श्री अशोक कुमार मीणा एडीएम यहां आ गए हैं। आज जिला कलेक्टर से मिलेंगे और वहीं अपनी जोईनिंग रिपोर्ट देकर विभिन्न बातचीत जानकारी करेंगे। यहां  सूरतगढ़ में 28 मार्च से कार्य शुरू होगा।
वे यहां खाली पड़े एडीएम पोस्ट पर आए हैं।
अशोक कुमार मीणा श्री गंगा नगर जिले के सादुलशहर में एसडीएम पद पर 1 मार्च 2014 से 15 मई  2015 तक रहे थे। अब सूरतगढ़ में एडीएम पद पर नियुक्ति हुई है। सूरतगढ़ का एडीएम पद 1 साल 7 माह तक खाली रहा है।
श्री चांदमल वर्मा के  24 -7-2018 को जाने के बाद से पद रिक्त रहा।
इस पद के कार्य क्षेत्र में सूरतगढ़, श्री बिजयनगर, अनूपगढ़, घड़साना और रावला तहसीलों का काम है। अनूपगढ़, घड़साना और रावला तहसीलों के लिए सप्ताह में एक दिन अनूपगढ़ में शिविर लगता था।
इस पद के रिक्त होने के कारण जिला कलक्टर ने हथियार लायसेंस की करीब 2500 फाईलें श्री गंगानगर जिला मुख्यालय पर मंगवा ली थी। सूचना है कि अब उन फाईलों को वापस सूरतगढ़ भिजवाया जाने के निर्देश भी कुछ दिन पूर्व हो चुके हैं।00

बुधवार, 25 मार्च 2020

कोरोना वायरस - जिला मुख्यालय पर सीडब्ल्यूसी वार रूम का गठन

श्रीगंगानगर, 25 मार्च। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासनिक कार्यो को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए जिला मुख्यालय पर कमरा नम्बर 16 में सीडब्ल्यूसी वार रूम का गठन किया गया है। वार रूम के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर डाॅ0 गुंजन सोनी तथा श्री मोहम्मद जुनैद आईएएस प्रशिक्षु को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। वार रूम के टेलिफोन नम्बर 0154-2440988 रहेगा।

जिला कलक्टर श्री शिव्रपसाद एम. नकाते ने बताया कि एडीएम प्रशासन प्रभारी अधिकारी होंगे। इनके सहयोग के लिए 7 अधिकारी लगाए गए है, जो समस्त एसडीएम, तहसीलदार से रिपोर्ट लेना, आदेश जारी करना, अन्य जिलों व राज्यों से समन्वय, भवनों का अधिग्रहण, सहायता, सामग्री खरीद का कार्य देखेंगे। इसी प्रकार श्री मोहम्मद जुनैद की टीम विभिन्न विभागों के कार्यो में समन्वय तथा केन्द्र व राज्य सरकार के आदेशो का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। एडीएम सतर्कता श्री अरविन्द जाखड के साथ तीन अधिकारी लगाए गए है। यह टीम पुलिस विभाग से समन्वय, विडियोकांफ्रेसिंग, सेना से समन्वय, कोरोना से संबंधित बैठक, वाहनों, चैक पोस्ट इत्यादि का कार्य देखेंगे।

उन्होने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ0 हरीतिमा की टीम में तीन अधिकारी लगाए है, जो सीएमएचओ व पीएमओ से समन्वय व चिकित्सा व्यवस्थाएं देखेंगे। जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया की टीम में चार अधिकारी, अतिरिक्त सूचना विज्ञान अधिकारी श्री परमजीत सिंह, उपनिदेशक डीओआईटी श्रीमती रूचि गोयल, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित तथा जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलू को लगाया गया है जो वाहन एवं आवश्यक सेवाओं, कर्मचारियों की नियुक्ति, मीडिया, सोसल मीडिया, मोबाईल इंटरनेट एवं संचार व्यवस्था देखेंगे। जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी सहयोग राशि प्राप्त करने, अन्नपूर्णा किट तैयार करना, तैयार भोजन वितरण की व्यवस्था देखेंगे। 

जिला कलक्टर ने बताया कि एसडीएम उम्मेद सिंह व डिप्टी कमाण्डेंट सिविल डिफेंस संबंधी कार्य देखेंगे। न्यास सचिव डाॅ0 हरीतिमा तीन सहयोगी अधिकारियों के साथ नियंत्रण कक्ष व सूचनाओं का आदान-प्रदान का कार्य देख्ेांगे। पुलिस उप अधीक्षक श्री राहुल यादव पुलिस विभाग के अधिकारी, कार्मिको के साथ राज्य सरकार द्वारा घोषित अत्यआवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को रोकने संबंधी शिकायतों का निस्तारण, प्रशासन के साथ समन्वय आदि कार्य देखेंगे। 

------------

कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सेवा.


श्रीगंगानगर, 25 मार्च 2020.

 कोरोना वायरस संक्रमण एवं बनाव के लिए जिला मुख्यालय पर संचालित नियंत्रण कक्ष को ओर प्रभावी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0154-2440988 है।

जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कलैक्ट्रेट में संचालित नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष संचालन के लिए तीन पारियों में अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया है। प्रथम पारी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। इस पारी प्रभारी उपनिदेशक कृषि श्री जी.आर. मटोरिया को लगाया गया है तथा इनके साथ चार और कार्मिक रहेंगे। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक की पारी में महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार प्रभारी होंगे तथा इनके साथ तीन कार्मिक रहेंगे। तीसरी पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक रहेगी, इसके प्रभारी जिला खेलकूद अधिकारी श्री हरजिन्द्र सिंह को बनाया गया है। इनके साथ सहायोग के लिए तीन कार्मिक रहेंगे।

-----------

श्रीगंगानगर में घर-घर राशन भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है



श्रीगंगानगर, 25 मार्च 2020.

कोरोना संक्रमण एवं बचाव के संदर्भ में जिले में धारा 144 व लाॅकडाउन की स्थिति में गरीब व जरूरतमंद परिवार भूखे न रहे, इसके लिए जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने भामाशाहों व संस्थाओं से जिला प्रशासन के साथ सहयोग का अनुरोध किया था। उसी की बदौलत जरूरतमंदों के लिए अन्नपूर्णा किट व नगद राशि देने वाले भामाशाह आज भी कलैक्ट्रेट पहुंचकर सहयोग किया।

जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी ने बताया कि चितलांगिया ट्रस्ट की ओर से 50 हजार रूपये की राशि, महावीर स्टील ट्रेडर्स के श्यामलाल खारीवाल ने 25 हजार रूपये की राशि, तपोवन ट्रस्ट की ओर से 300 किट के लिए 15 हजार रूपये की राशि, एसडीएम विजयनगर के माध्यम से 21 हजार रूपये की राशि तथा दुर्गा संकिर्तन सभा समिति की ओर से 21 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई है।

 जिला रसद अधिकारी ने किराणा व्यापारियों की बैठक लेकर पाबंद किया कि वाजिद दामों पर ही सामग्री बेची जाए तथा इन व्यापारियों को परेशानी न हो, इसके लिए पास जारी किए गए है। उन्होने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार होलसेल भण्डार की मोबाइल वेन से आज से ही घर-घर राशन देने की व्यवस्था की जा रही है। 

------------

मंगलवार, 24 मार्च 2020

आकाशीय नयनाभिराम दृश्य 24 मार्च 2020 संध्या बेला.ईश्वर का ध्यान करें.

 * करणी दान सिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 24 मार्च 2020.

मौसम लगातार बदल रहा है।

देश-विदेश बचाव की चिंता में लीन हैं। हैं।

प्रकृति नए-नए रूप दिखा रही है। 

ऐसे ही अवसर पर सूरतगढ़ में 24 मार्च का आकाशीय नयनाभिराम दृश्य लिया गया।

इसे देखें और चिंता मुक्त होने के लिए परम आत्मा ईश्वर जिसे आप मानते हैं उसका ध्यान करें।00





सोमवार, 23 मार्च 2020

बाहरी जिलों के नागरिक बिना अनुमति नही आ सकेंगे

श्रीगंगानगर, 23 मार्च2020.

 जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए। आवश्यक सेवाओं के अलावा यात्री वाहन नही चलेंगे तथा आम नागरिक अपने घरों में ही रहे। लाॅकडाउन की पालना नही करने पर धारा 188 व 144 में कार्यवाही की जाए। 

जिला कलक्टर सोमवार को कलैक्ट्रेट में वीसी के माध्यम से जिले के उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक सेवाओं में जो कार्मिक लगे हुए है, उनके अलावा कार्मिक मुख्यालय पर रहेंगे तथा आवश्यकता पडने पर तत्काल उपस्थित होंगे। उन्होने कहा कि माल, सामान परिवहन करने वाले वाहनों को छूट रहेगी। 

जिला कलक्टर ने समस्त एसडीएम व बीसीएमएचओ को निर्देश दिए है कि ब्लाॅक स्तर पर कोरेन्टाइन सेंटर सरकार की गाईड लाईन के अनुसार तैयार किये जाए। सेंटर में बिजली, पानी, शौचालय तथा सूरज की रोशनी की व्यवस्था हो। उन्होने कहा कि आम नागरिक घरों में रहे, बहुत जरूरी होने पर ही एक व्यक्ति खाद्य वस्तुओं के लिए बाहर आ सकता है। कोई नागरिक निर्देशों की पालना नही करता है, तो एक वर्ष की सजा का प्रावधान है। उन्होने कहा कि प्रसव वाली महिला, बीमार व्यक्ति को चिकित्सालय जाने दे। शादी के अवसर पर 5 व्यक्तियों से ज्यादा न जाए। आमजन की जरूरत व खाद्य आपूर्ति के लिए आटा व दाल मिले संचालित की जा सकती है।

जिले में पंजाब व अन्य जिलों की सीमाओं पर 8 नाके लगाए गए है। दूसरे जिले के नागरिक के पास  मंजूरी है, तो जिले में आ सकेगा। इस जिले के नागरिक को बाहर किसी उचित कारण से जाना है तो संबंधित तहसीलदार से अनुमति लेकर जा सकेंगे। शहर में अनावश्यक किसी नागरिकों को घूमने न दे तथा कही पर भी भीड इक्कठी न होने दे। उन्होने कहा कि जिले में जो नागरिक दूसरे देशों से आए है, वे सभी चिन्हित व आईसोलेशन में है। चिकित्सक उन सभी का नियमित परीक्षण करे। पुलिस तथा राजस्व विभाग के कार्मिक इस बात कर ध्यान रखे कि इस तरह के चिन्हित नागरिकों पर सुबह शाम ध्यान रखा जाए, कि वे कही इधर-उधर न जाए। 

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में संचालित नाको पर निरीक्षण के साथ-साथ चिकित्सा विभाग का नर्सिंग स्टाॅफ एवं एक शिक्षक को लगाया जाए। नर्सिंंग स्टाॅफ बाहर से आने वाले व्यक्ति जो  प्रथम दृष्टया खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित तो नही है की जानकारी कर नाम पता इत्यादि नोट करेंगे। आशंका होने पर नजदीक के चिकित्सक से जांच करवाई जाए।


जरूरतमंद नागरिको को अन्नपूर्णा किट दिए जाएंगे


 जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने कहा कि कोरोना संक्रण एवं बचाव के संदर्भ में जिले में धारा 144 लगी होने के कारण गरीब परिवारों व नागरिकों को जिला प्रशासन की ओर से अन्नपूर्णा किट दिए जाएंगे। इस कार्य के लिएं जिले के समस्त एसडीएम अपने क्षेत्रा के  भामाशाह, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग ले। कोई भी भामाशाह संस्थाएं अन्नपूर्णा किट देना चाहे तो वे संबंधित एसडीएम या जिला मुख्यलय के नियंत्रण कक्ष में अपना नाम व मोबाईल नम्बर लिखवा सकते है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0154-2440988 है। 

पुलिस अधिकारी नाको पर सतर्क रहे

पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा ने कहा कि पुलिस अधिकारी जिले में लगाए गए, 8 नाकों पर पूर्ण निगरानी रखे तथा 8-8 घण्टों के अनुसार अपनी पारिया निर्धारित करे। उन्होने कहा कि लाॅकडाउन के निर्देशों की भली प्रकार से पालना की जाए। श्री शर्मा ने कहा कि जिले में कही भी अनावश्यक नागरिक इक्कठे ना हो। स्थानीय निकाय भी शहरों में मुनियादी करवाए कि आमजन घरों में ही रहे। जो पुलिस कर्मी छुट्टिया बिताकर ड्यूटी पर आ रहे है, उनकी स्क्रीनिंग करवाई जाए। 

वीसी में एडीएम सतर्कता श्री अरविन्द जाखड, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू,डाॅ0 मुकेश मेहता, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी व जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार तथा पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे। 

-----------




रविवार, 22 मार्च 2020

* सूरतगढ़ खुशनसीब और आगे भी रहेगा खुश*


*करणीदानसिंह राजपूत *


पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी में चिंता ग्रस्त हालत में है।

 हर देश में इस भयानक वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की चिकित्सा की जा रही है।यह वायरस नहीं फैले इसलिए शहरों देशों की आवश्यकताओं के अनुसार यातायात के साधन और शहर प्रदेश आदि आवश्यकता के अनुरूप बंद किए जा रहे हैं। भारत में और प्रदेश राजस्थान में भी उपचार और बचाव में अनेक कदम उठाए गए हैं।


सूरतगढ़ मैं रहने वाले व्यवसाय करने वाले नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह खुशखबरी है कि सूरतगढ़ इलाका एस महामारी से बचा हुआ है। कहीं भी इस रोग की लक्षण सामने नहीं आए हैं। 

स्थानीय और इलाके के ग्रामीण स्तर तक शासन प्रशासन, पुलिस,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका और पंचायतें,सामाजिक संस्थाएं,प्रेस,जागरूक निवासी सभी दिन रात अपने अपने कर्तव्य पर डटे हुए हैं।

सभी प्रकार के नियम और चेतावनियों से भी सचेत किए हुए हैं।

 हमारे क्षेत्र में यह खुशनसीबी कायम रहे इसलिए अच्छा यही है कि शासन प्रशासन पुलिस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो कुछ नए संदेश दिए जाएं उनका पालन सभी अपने अपने व्यावसायिक स्थल नौकरी स्थल और घरों में करते रहें।

यह संकटकाल कुछ दिनों का है और हम सभी सचेत रहें।**





बुधवार, 18 मार्च 2020

हनुमान जी की कृपा होगी-पूजा करते वक्त इन तीन रंगों को दूर रखें .

*करणीदानसिंह राजपूत*

कलयुग में भगवान राम के सेवक हनुमानजी ही तारणहार हैं और इसलिए सर्वत्र पूजनीय हैं। सबसे अधिक स्थानों पर हनुमानजी के मंदिर हैं। यहां तक की छोटे से गांव मे भी मंदिर हैं तथा सबसे अधिक मंदिर बनाये जा रहे हैं। अनेक देवी देवताओं के मंदिरों में हनुमानजी की प्रतिमाएं भी स्थापित की हुई हैं। 

हनुमानजी का पूजन वैसे तो हर दिन ही होता है लेकिन मंगलवार और शनिवार को विशेष होता है। भक्त लोग उपवास भी हनुमानजी के वारों पर अधिक करते हैं।

यह मान्यता भी है कि कलियुग में कोई अन्य सुने ना सुने लेकिन हनुमानजी जरूर सुनेंगे। 

ऐसा कौनसा कष्ट है जो हनुमानजी दूर नहीं कर सकते। यानि कि हनुमानजी हर कष्ट को दुख को दूर करने वाले हैं।

बजरंग बाण में तो अपार शक्ति मानी जाती है कि उसके पठन से तो सब कष्ट दूर हो जाते हैं।

हनुमानजी को सिंदूर लगाने का भी विधान है। भोग किसी भी मिष्ठान का लगाया जा सकता है लेकिन विशेष कर पेड़ा बूंदी सर्वाधिक चढाए जाते हैं।

देश भर में अनेक हनुमंत स्थल पूजनीय हैं जहां प्रतिदिन हजारों नर नारी दूर दूर से दर्शन पूजन को पहुंचते हैं। हनुमानजी ब्रह्मचारी हैं इसलिए उनकी प्रतिमा का स्पर्श भक्त पुरूष ही करते हैं।

हनुमानजी अतुलनीय बलशाली माने जाते हैं। ऐसी मान्यताओं और आस्थाओं को रखते हुए ही पूजन अर्चन करना चाहिए।

आज कलियुग में हनुमानजी का पूजन तो सर्वाधिक हो रहा है लेकिन उनकी कृपा कितने लोगों को मिल रही है या मिल पाती है। कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके मन में यह होता रहता है कि उन पर कृपा आ नहीं रही है।

ऐसी मान्यता है कि हनुमानजी की पूजा करने वाले के शरीर पर काले नीले और हरे रंग के कोई वस्त्र धारण किए हुए नहीं होने चाहिए। ऐसा मानते हैं कि ये रंग हनुमानजी को प्रिय नहीं है। हनुमानजी इन रंगों को पसंद नहीं करते।


( राजस्थानी के प्रसिद्ध साहित्यकार श्री मनोज कुमार स्वामी ने रंगों वाली बात बताई। स्वामी जी को यह महत्वपूर्ण बात पं.शंकरलाल शास्त्री जी ने बताई जब वे सूरतगढ़ में रिश्तेदारी में आए और करीब पन्द्रह दिन रूके थे। शास्त्री जी की आयु 90 वर्ष के आसपास होगी।वे राजस्थान के नागौर जिले के अलाय में रहते हैं।)00 दि.18 मार्च 2020.

*******


******


सोमवार, 16 मार्च 2020

सूरतगढ: दुकानदार खुद शनिवार तक हटा लेंगे नालों पर किए अतिक्रमण.

* करणीदानसिंह। राजपूत *

सूूरतगढ 16 मार्च 2020.

पालिका प्रशासन और दूकानदारों के बीच हुई बातचीत में नालों पर किए हुए पक्के निर्माण दुकानदार खुद शनिवार तक तुड़वा देंगे और सामान भी नहीं रखेंगे।

शनिवार के बाद नालों पर कुछ भी अतिक्रमण मिला तो उसे हटाने का खर्च दुकानदार से वसूला जाएगा। अब नालों पर एक ईंच भी अतिक्रमण नहीं रख पाएंगे और थोड़ा भी अतिक्रमण मिला तो तोड़ने का खर्च वसूला जाएगा।

विदित रहे कि दुकान के शटर के आगे अनेक दुकानों के आगे 3 फुट छोड़ कर नालों का निर्माण कराया गया था।

दुकानदारों ने कुछ दिनों के बाद नालों पर पक्के निर्माण कर ढक दिया और वहां बाहर तक काउंटर लगाने लगे और सामान रखने लगे। इससे आगे सड़क भी रोकने लगे। 

प्रशासन ने तीन दिन में अतिक्रमण हटाने और नहीं हटाने पर 17 मार्च से नालों पर किए पक्के निर्माण तोड़ कर हटाने की स्पष्ट चेतावनी देदी थी।**

****


रविवार, 15 मार्च 2020

सूरतगढ़:नालों पर बने पक्के निर्माणों को तोड़ने से पूर्व चिन्हित किया

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 15 मार्च 2020.

नगरपालिका प्रशासन ने नालों पर किए गए अवैध पक्के और आरसीसी निर्माण को तोड़ने से पूर्व चिन्हित कर दिया। अवैध निर्माण पर लाल क्रोस लगाए गए हैं। ये अवैध निर्माण यदि दुकानदार ने खुद ने नहीं तोड़े तो मंगलवार दि.17 मार्च को नगरपालिका प्रशासन तुड़वा देगा। 

नालों पर बने अवैध निर्माण को तुड़वाने से पहले नगरपालिका प्रशासन की ओर से शुक्रवार को शाम 5 बजे दुकानदारों की एक बैठक भी आयोजित की गई। उसमें प्रशिक्षु आइएएस मो.जुनैद(अटैच ईओ ) और ईओ लालचंद सांखला ने अवैध निर्माण तोड़ने की यह घोषणा की थी।

मो.जुनैद ने कहा कि पालिका के सफाई कर्मचारी नालों पर किए गए पक्के निर्माण के कारण सफाई नहीं कर पाते। शहर के विकास में सफाई जरूरी है। 

पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को उपस्थित दुकानदारों ने कहा की नालों के निर्माण के समय दुकानदारों से सात फुट जगह ली गई और अब बिना सूचना के सामान की उठाने की कार्यवाही अनुचित है।

पालिका अध्यक्ष ने दुकानदारों को स्पष्ट जवाब दिया कि आप सात फुट की बात कर रहे हैं लेकिन आपने अपनी रजिस्ट्री शुदा जमीन में से एक ईंच जमीन नहीं दी है। दुकान की जमीन नहीं पालिका ने अपनी जमीन पर ही काम किया है। अध्यक्ष ने चेतावनी की भाषा में कहा कि कर्मचारी दुकान में नहीं घुसेंगे लेकिन दुकान से बाहर सामान रखा होगा तो उठाऐंगे। जो सामान जब्त होगा वह लौटाया भी नहीं जाएगा तथा उसको ओपन नीलाम कर दिया जाएगा।

ईओ लालचंद ने कहा कि अनेक बार चेतावनी दी जा चुकी है की दुकानों से बाहर सामान नहीं रखा जाए, दुकान से बाहर रखा गया सामान जब्त कर लिया जाएगा। 

सिटी पुलिस थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने कहा की अधिकारियों की दुकानदारों से कोई रंजिश नहीं है। अधिकारी सैकड़ों किलोमीटर दूर के रहने वाले हैं। अधिकारी इस शहर को व्यवस्थित, साफ सुथरा और सुंदर बनाना चाहते हैं, इसलिए सभी सहयोग करें। 

मो.जुनैद प्रशिक्षु आईएएस नगरपालिका ईओ से अटैच ड्यूटी पर लगे हुए हैं और उन्होंने गुरुवार 12 मार्च को बाजार का निरीक्षण किया तब नालों पर पक्के अतिक्रमण पाए और यह भी जानकारी मिली कि इससे सफाई नहीं हो पाती।

प्रशासन ने तीन दिन बाद नालों पर से पक्के निर्माण तोड़ने की चेतावनी दी है,मंलवार से अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही होगी। इस चेतावनी के बाद दुकानदार खुद तीन दिन में अपने पक्के निर्माण नहीं हटा पाए तो नगरपालिका हटा देगी। 00

******




सूरतगढ़ रेलवे परिसर में लाईनों के पास कबाड़ का भंडारण- पटरी पर आने से हो सकती है दुर्घटना


^^ करणीदानसिंह राजपूत ^^

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के माडल रेलवे स्टेशन सूरतगढ़ के परिसर में कबाड़ व्यापारियों का बहुत बड़े क्षेत्र पर कबाड़ का भंडारण और रखरखाव हो रहा है।

आश्चर्य यह है कि बहुत बड़े क्षेत्र पर चल रहे इस अवैधानिक कार्य करने वालों पर किसी प्रकार का कोई अंकुश कानूनी रूप से नहीं लगाया हुआ है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

जहां पर भंडारण और रखरखाव हो रहा है वहां पर बहुत बड़े बड़े प्लास्टिक के ढेर और बंडल पड़े रहते हैं, जो कभी भी तेज हवा आंधी से लुढ़ककर रेलवे लाइन पटरी पर पहुंचेंगे और भारी दुर्घटना हो सकती है। 

यह स्थान अंडरपास के पास में है और रेलवे लाइन इससे 25-30 फुट पर ही है। 

रेल फरिसर के बहुत बड़े क्षेत्र को लोगों ने सार्वजनिक शौचालय बना रखा है। आसपास के लोग शौच  करते हैं जिससे यह भयानक गंदगी से भरा हुआ है। शौच करने वालों पर भी रेल प्रशासन की ओर से कोई रोक नहीं है पूरा क्षेत्र सड़ांध मार रहा है।

यहां पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स कबाड़ रखने वालों पर कानूनी कार्यवाही कर सकती है।00



शनिवार, 14 मार्च 2020

पिछले पालिका बोर्ड की गलतियां नहीं कुरेदी जाएंगी:अतिक्रमण हटाने होंगे-गंगाजल मील

* करणी दान सिंह राजपूत *

 सूरतगढ़ 2 दिसंबर 2019.

पूर्व विधायक गंगाजल मील ने नगरपालिका के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा व उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी के कार्य ग्रहण समारोह में घोषणा की है कि शहर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए नगरपालिका का नया बोर्ड बिना किसी भेदभाव के कार्य करेगा। मील ने कहा कि पिछले बोर्ड ने क्या गलतियां की है उनकी गलतियों को कुरेदने के बजाए जिन निर्माण कार्यों में कोई खामियां रही है सीवरेज आदि में उनका सुधार करवाने का प्रयास किया जाएगा जहां सुधार की आवश्यकता होगी और बाकी का कार्य सही करवाया जाएगा। शहर को साफ सुथरा रखने के लिए कार्य होंगे।


मील ने कहा कि सड़कों के दोनों ओर अतिक्रमण करने से आवागमन के अंदर  बाधा आ रही है वहां लोगों का सहयोग लेकर  अतिक्रमण हटवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ का हनुमान खेजड़ी मंदिर बहुत महत्वपूर्ण है।इसके पास में काफी जमीन हरियाला क्षेत्र बनाने के लिए पार्क के लिए रखी गई थी। उसके आसपास भी लोगों ने बहुत सारे अतिक्रमण कर लिए हैं ऐसे अतिक्रमण को भी हटाया जाना वाजिब है। 

मील ने कहा कि बोर्ड में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी मार्क्सवादी बहुजन समाज पार्टी और  निर्दलीय पार्षद है जो फूलों का गुच्छा का रूप लिए हुए हैं। इन सभी को नगर पालिका में बिना भेदभाव के काम करना होगा ताकि शहर का विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि शहर को आवारा पशुओं से मुक्त भी करवाया जाएगा। शहर के विकास के लिए जितना बजट नगर पालिका में है उसके अनुरूप कार्य करें और अधिक बजट की आवश्यकता होगी तो वह भी सरकार से मंजूर करवा कर लाया जाएगा।

 मील साहब ने सभी पार्षदों को बधाई दी। नगरपालिका के नए अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और उपाध्यक्ष सलीम कुरेशी को भी बधाई दी।

*********
2 दिसंबर 2019.
अपडेट 14-3-2020.
*******






सूरतगढ़:3 दिन बाद तोड़ देंगे नालों पर बनाए गए पक्के और आरसीसी निर्माण

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 13 मार्च 2020.

नगरपालिका प्रशासन ने चेतावनी भरी स्पष्ट घोषणा करदी है कि नालों पर किए गए पक्के और आरसीसी निर्माण 3 दिन बाद जेसीबी से तोड़ दिए जाएंगे।


नगरपालिका प्रशासन की ओर से शुक्रवार को शाम 5 बजे आयोजित दुकानदारों की बैठक में प्रशिक्षु आइएएस मो.जुनैद(अटैच ईओ ) और ईओ लालचंद सांखला ने यह घोषणा की। 

मो.जुनैद ने कहा कि पालिका के सफाई कर्मचारी नालों पर किए गए पक्के निर्माण के कारण सफाई नहीं कर पाते। शहर के विकास में सफाई जरूरी है। पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को उपस्थित दुकानदारों ने कहा की नालों के निर्माण के समय दुकानदारों से सात फुट जगह ली गई और अब बिना सूचना के सामान की उठाने की कार्यवाही अनुचित है।

पालिका अध्यक्ष ने दुकानदारों को स्पष्ट जवाब दिया कि आप सात फुट की बात कर रहे हैं लेकिन आपने अपनी रजिस्ट्री शुदा जमीन में से एक ईंच जमीन नहीं दी है। दुकान की जमीन नहीं पालिका ने अपनी जमीन पर ही काम किया है। अध्यक्ष ने चेतावनी की भाषा में कहा कि कर्मचारी दुकान में नहीं घुसेंगे लेकिन दुकान से बाहर सामान रखा होगा तो उठाऐंगे। जो सामान जब्त होगा वह लौटाया भी नहीं जाएगा तथा उसको ओपन नीलाम कर दिया जाएगा।

ईओ लालचंद ने कहा कि अनेक बार चेतावनी दी जा चुकी है की दुकानों से बाहर सामान नहीं रखा जाए, दुकान से बाहर रखा गया सामान जब्त कर लिया जाएगा। 

सिटी पुलिस थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने कहा की अधिकारियों की दुकानदारों से कोई रंजिश नहीं है। अधिकारी सैकड़ों किलोमीटर दूर के रहने वाले हैं। अधिकारी इस शहर को व्यवस्थित, साफ सुथरा और सुंदर बनाना चाहते हैं, इसलिए सभी सहयोग करें। 

मो.जुनैद प्रशिक्षु आईएएस नगरपालिका ईओ से अटैच ड्यूटी पर लगे हुए हैं और उन्होंने गुरुवार 12 मार्च को बाजार का निरीक्षण किया तब नालों पर पक्के अतिक्रमण पाए और यह भी जानकारी मिली कि इससे सफाई नहीं हो पाती।

प्रशासन ने तीन दिन बाद नालों पर से पक्के निर्माण तोड़ने की चेतावनी दी है, जिससे लगता है कि शनिवार, रविवार, सोमवार के बाद मंलवार से अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही होगी। इस चेतावनी के बाद दुकानदार खुद तीन दिन में अपने पक्के निर्माण नहीं हटा पाए तो नगरपालिका जेसीबी से हटा देगी। 00



गुरुवार, 12 मार्च 2020

सूरतगढ़:प्रशिक्षु आईएएस मोहम्मद जुनैद द्वारा बाजारों का निरीक्षण-अतिक्रमण मिले.


* करणीदानसिंह राजपूत *

प्रशिक्षु आईएएस मोहम्मद जुनैद (अभी सूरतगढ़ नगरपालिका में ईओ के पद से अटैच हैं) ने आज 12 मार्च को बाजार का निरीक्षण किया। बाजार में सड़कों तक हुए अतिक्रमण नालियों पर हुए अतिक्रमण और आरसीसी निर्माण आदि नजर आए।

दुकानदारों को कहा गया है कि वे अपनी सीमा से बाहर सामान न रखें।

दुकानदारों ने एक बार तो सामान हटाया मगर शाम को सड़कों के भी ऊपर तक अतिक्रमण पुनः कर लिए गए। 

चर्चा है की बाजाारों के अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही होगी।00






मंगलवार, 10 मार्च 2020

*👌रंग गुलाल लगाने में मिलेगी सफलता* कविता -करणीदानसिंह राजपूत


होली के पावन पर्व पर 

शुभकामनाएं मिल रही थी। 

सोशलमीडिया पर नैट पर

लगातार दिन रात 

सभी सफलताएं मिलने की शुभकामनाएं मिल रही थी।


मैं पंडित जी के पास गया।

उन्होंने हाथ की रेखाओं को देखा

हाथ को उलट पुलट कर देखा।

पंडित जी बोले,

आपके हाथ की रेखाएं स्पष्ट बता रही हैं। 

रंग गुलाल लगाने का योग बन रहा है। मैंने पूछा कुछ और भी बताएं।

वे बोले अरे,

यह तो बहुत बड़ी सफलता है।

इसे कम नहीं समझो।

रंग गुलाल लगाना।

मैंने पंडित जी को

दक्षिणा दी।

उन्होंने भी सफलता का

आशीर्वाद दिया।

तुम हंसी खुशी से

रंग गुलाल लगाओगे।

****

करणीदानसिंह राजपूत,

सूरतगढ़।

++++


रविवार, 8 मार्च 2020

सूरतगढ़-गौरव पथ की इंटरलॉकिंग दुकानदारों ने उखाड़ी-नाले में पानी नहीं जाएगा.

सूरतगढ़ 8 मार्च 2020.

गौरवपथ (बीकानेर रोड)पश्चिम दिशा में कुछ दुकानदारों ने अपनी सुविधा के लिए किनारे की इंटरलॉकिंग टाईल्स को उखाड़ कर नाले की तरफ ऊंचा उठा कर लगा दिया। इससे सड़क का पानी वहां से नाले में नहीं जा पाएगा। यह अवैध कार्य रविवार को अवकाश के दिन शाम के समय किया गया। विभाग ने जो लेवल निश्चित कर निर्माण किया था उसे बिगाड़ दिया गया।इस कार्य में उखाड़ने में टाईल्स टूट भी गई।

*****



होळी री मसखरी 2020 हंसो हंसाओ: खेलो रंग गुलालः



होली: हंसी मजाक चुटकियों से भरी ठिठोली
बुरा ना मानो होली है
================
नरेन्द्र भाई- बाजतो डंको
अमित शाह- लट्ठ राज
अरविंद केजरीवाल - सगलां रो बाप
सोनिया गांधी- कार्यकारी.
भाजपा - स्टेट इलेक्शन मांय जीत जोवती
शिव सेना -राज जिकै रो आज.
कांग्रेस-बीमार
बसपा-बीती बातां
आप- सबनै नचावै.

अशोक गहलोत- घिसटती सरकार.
सचिन पायलट- ताबै कोनी आवै.
वसुंधरा- पूठी आवैला

रामप्रताप कासनियां-म्हारी सरकार कोनी.
अशोक नागपाल - कहां हो.
राजेन्द्र भादू - राजा राज रो सीज इतिहास.
अमित भादू - उडीकतो नेतो.
गंगाजल मील - पब्लिक पावरफुल.
हनुमान मील-पब्लिक उडा दियो.
डूंगर राम गेदर - माड़ा दिन कठैई नांव नहीं.
हरचंदसिंह सिद्धु- मील री आफत.

बलराम वर्मा-आच्छे टेम री उडीक.
महेश सेखसरिया- दिन लद् या
पृथ्वीराज मील -यादां तेरियां.
राकेश-टिब्बा रो नेतो.
राजाराम गोदारो- जे सूंई पड़ती

ओमप्रकाश कालवा-गुरू री बातां
लालचंद सांखला- ला' ला'. सबका लाला.
काजल छाबड़ा- झकाझक सफेद.
सुनील छाबड़ा -  राज में रह्या ठाट.
श्रीमती राजेश सिडाना - जैपर
श्रीमती रजनी मोदी - विहार
मुरली पारीक -खुड्डे लाईन.
प्रेमप्रकाश राठौड़- आएगा टेम.
गौरव बलाना-खख भी नहीं मिल्या.
बाबूसिंह खीची- भाजपा रो कूकड़ो.
अशोक आसेरी -भगवान भी रुस्यो हो.

सुरेश मिश्रा- सेवा से मेवा.
राजेन्द्र तनेजा- सदा बहार.
पीताम्बरदत्त शर्मा-सब साफ.
शरणपालसिंह-कैमरे की नजर.
परमजीतसिंह बेदी- ऐतकी पार नीं पयी
एन.डी.सेतिया - सबका साथी.
विष्णु शर्मा - गरीब का साथी.
श्याम मोदी- समय गया.

परसराम भाटिया-साल को इंतजार.
वली मोहम्मद - कैपिटलिस्ट.        
इकबाल कुरैशी-चुपचाप.

बनवारीलाल  मेघवाल- तड़पती आत्मा.
लक्ष्मण शर्मा-पालिका बोर्ड सूं बाहर
मदन औझा-नाको लाग्यो.
महावीर भोजक-  भासण क्रांति.
ओम पुरोहित- राज मांय बखत लागसी.

प्रवीण अरोड़ा- कबाड़ी री छबि खत्म
राजकुमार गर्ग-शिक्षा में बणिया
सुशील जेतली- अब फिट.
सचिन जेतली-अब उड़ान पर.
महावीर सैनी-दौड़ भाईड़ा,दौड़

प्रवीण भाटिया-आजकाल कांई बणावै.
घनश्याम शर्मा-दूर दृष्टि.
सुखवंत-बसंत सुख.
रवि खुराना-गंजू रा ठाट.

सूरतगढ़-मल-कचरे में खूशबू लेता शहर.
एडीएम पद- नेता बतावै खाली क्यूं?

साहित्यकार
मनोज स्वामी-राजस्थानी रो सपूत.
हरिमोहन रूंख - हणै तो ठूंठ.
करणीदानसिंह राजपूत-कवितावां रा तीरिया.
परमानन्द दर्द-बस दो शेर.
राजेश चड्ढा -बा अंदर कविता बारै.
रामेश्वर दयाल तिवाड़ी-हाको
एन.के.सोमाणी-सुंवा दिन.


खबरां रा धणी-पत्रकार.

करणीदानसिंह राजपूत-तगड़ी मार.
ब्रह्मप्रकाश-दादा
हरिमोहन सारस्वत- ओनलाईन.
जितेन्द्र - ठीकठाक.
हनुमंत-अपना मत.
मनोज स्वामी-हाथ रो हूनर.
मालचंद जैन -बिड़ी रो बैरी.
राजेन्द्र पटावरी-ब्लॉग शुरू.
विजय स्वामी- कुणसो चैनल.
प्रवीण डी जैन-उतराखंड से वापसी.
शिव सारड़ा-शयाणप.
नवल भोजक-जठै हुवै कमाई.
सुभाष राजपूत-टींगर.
गोविंद भार्गव-समझे बडो पत्रकार.
राजेन्द्र उपाध्याय-दूजा मार लावै.
प्रेमसिंह सूर्यवंशी-सगळा साथी.
महेन्द्र जाटव-धमाकेदार
कैलाश सोनी-तेज
सुरेन्द्र निराणियां - एसबीटी.
प्रेम सुथार-कभी कभी.
प्रेस क्लब- खिंडता मोती.

डाक्टरां रो टोळौ

एपेक्स-वेंटीलेटर पर टिकी लाईफ.
मनोज अग्रवाल -  बेहोशी री कमाई
विजय भादू- हड्डियां जोड़.
ललित राठी,विजय बेनीवाल,अरविंद बंसल, संजय बजाज- एपेक्स की दुकान
के.एल.बंसल-  आच्छो नाम आच्छो काम.
पर्वतसिंह-    गळा कान सगला साफ करदै.
जी.डी.शर्मा-गौड री गिफ्ट
अक्षय भंसाली - आंख्यां देखे दिखावे.
इन्द्र चुघ-टाबर टिंगरां री सेवा.
राहुल छाबड़ा - आगे बढते
जे.एम.डे.  - ठीक .
विशाल छाबड़ा - दांत उखाड़ै.
अनिल पैंसिया-  दांतां सूं खेलै.
हरप्रीतसिंह - चंगी दवा.
सतीष मिश्रा   - ईलाज रै सागै बातां.
रतनलाल जोशी- चूरण फाकै.
*******
बाकी रैया गेलसफा!
आगली होली मांय बियां नै भी कीं न कीं जरूर देस्यां।
**********



शुक्रवार, 6 मार्च 2020

सूरतगढ़- टैक्स और फाइनेंसियल सर्विस के लिए विजय वल्लभ एसोसिएट का शुभारंभ


 * करणी दान सिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 6 मार्च 2020.

 राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में स्थित प्रसिद्ध शहर सूरतगढ़ में भारत के विभिन्न टैक्सों से संबंधित महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए विजय वल्लभ एसोसिएट का शुभारंभ आज हुआ है।


एसोसिएट के प्रमुख संचालक मनीष सेठिया ने बताया कि सामान्य रूप से टैक्स का नाम सुनते ही और आयकर आदि के बारे में पूर्ण ज्ञान न होने के कारण लोग घबराते हैं और सही रूप में कार्य नहीं कर पाते। यदि नियमानुसार हर कार्य किया जाए तो किसी प्रकार की परेशानी नहीं आ सकती। 

मनीष सेठिया ने बताया कि सूरतगढ़ बहुत प्रसिद्ध शहर है और अनेक प्रकार के व्यवसाय ठेकेदारी नौकरियां  यहां पर हैं इसलिए विभिन्न प्रकार के टैक्स संबंधी कार्य करने के लिए विजय वल्लभ एसोसिएट की सेवाएं शुरू की गई है।

इससे व्यवसाय करने वाले ठेकेदारी करने वाले या इनसे संबंधित लोग व अन्य लोग भी विजय वल्लभ एसोसिएट की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। 

मनीष सेठिया ने बताया कि जीएसटी आयकर आयकर से संबंधित अन्य कार्य फाइनेंसियल सेवाएं एसोसिएट कंपनी की लोकप्रिय सेवाएं रहेंगी।  जीएसटी आयकर,आयकर रिटर्न और सलाह,कंप्यूटराइज अकाउंट, पैन कार्ड,डिजिटल साइन,ई टेंडर (पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका)से संबंधित इसके अलावा हवाई और रेल यात्रा के संबंध में एक ही स्थान पर कार्य हो सकेगा।00


******

यह ब्लॉग खोजें