* सूरतगढ़ खुशनसीब और आगे भी रहेगा खुश*
*करणीदानसिंह राजपूत *
पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी में चिंता ग्रस्त हालत में है।
हर देश में इस भयानक वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की चिकित्सा की जा रही है।यह वायरस नहीं फैले इसलिए शहरों देशों की आवश्यकताओं के अनुसार यातायात के साधन और शहर प्रदेश आदि आवश्यकता के अनुरूप बंद किए जा रहे हैं। भारत में और प्रदेश राजस्थान में भी उपचार और बचाव में अनेक कदम उठाए गए हैं।
सूरतगढ़ मैं रहने वाले व्यवसाय करने वाले नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह खुशखबरी है कि सूरतगढ़ इलाका एस महामारी से बचा हुआ है। कहीं भी इस रोग की लक्षण सामने नहीं आए हैं।
स्थानीय और इलाके के ग्रामीण स्तर तक शासन प्रशासन, पुलिस,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका और पंचायतें,सामाजिक संस्थाएं,प्रेस,जागरूक निवासी सभी दिन रात अपने अपने कर्तव्य पर डटे हुए हैं।
सभी प्रकार के नियम और चेतावनियों से भी सचेत किए हुए हैं।
हमारे क्षेत्र में यह खुशनसीबी कायम रहे इसलिए अच्छा यही है कि शासन प्रशासन पुलिस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो कुछ नए संदेश दिए जाएं उनका पालन सभी अपने अपने व्यावसायिक स्थल नौकरी स्थल और घरों में करते रहें।
यह संकटकाल कुछ दिनों का है और हम सभी सचेत रहें।**