कोरोना-मास्क एवं सेनेटाइजर तलासी व जब्ती अधिकारी लगाए
श्रीगंगानगर, 28 मार्च2020.
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि आपदा राहत एवं प्रबन्धन के तहत राज्य सरकार द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर की कीमतों पर नियंत्रण के लिए तलासी व जब्ती के लिए कई अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
राज्य सरकार के निर्देशानुससार मास्क एवं सेनेटाइजर की कीमतों पर नियंत्राण के लिए विभाग द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अधिसूचना जारी कर प्रवेश, तलासी एवं जब्ती के लिए प्रवर्तक निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान अधिकारी, औषधि नियंत्रक, चिकित्सा अधिकारी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, एसडीएम तथा तहसीलदार को अधिकृत किया गया है।
------------