ईओ लालचंद सांखला की 31 को सेवानिवृत्ति- सुमित माथुर ईओ पद संभालेंगे.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 30 मार्च 2020.
राजस्थान स्वायत शासन विभाग निदेशालय के आदेशानुसार 1 अप्रैल से सुमित माथुर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का कार्य भी करेंगे। सुमित माथुर अभी कनिष्ठ अभियंता हैं जो ईओ का अतिरिक्त कार्य करेंगे।
नगर पालिका सूरतगढ़ सूरतगढ़ के अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला 31 मार्च को सेवानिवृत्त होंगे।
पालिका कार्यों में प्रसिद्ध रहे लालचंद सांखला सूरतगढ़ के निवासी हैं। भादू कटला 13 दिसंबर 2019 को सीज कर सील मोहर करने के कारण अधिक नाम हुआ।
नगरपालिका में एओ पद पर ईओ का अतिरिक्त कार्य करते रहे।00