* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 27 मार्च 2020.
श्री अशोक कुमार मीणा एडीएम यहां आ गए हैं। आज जिला कलेक्टर से मिलेंगे और वहीं अपनी जोईनिंग रिपोर्ट देकर विभिन्न बातचीत जानकारी करेंगे। यहां सूरतगढ़ में 28 मार्च से कार्य शुरू होगा।
वे यहां खाली पड़े एडीएम पोस्ट पर आए हैं।
अशोक कुमार मीणा श्री गंगा नगर जिले के सादुलशहर में एसडीएम पद पर 1 मार्च 2014 से 15 मई 2015 तक रहे थे। अब सूरतगढ़ में एडीएम पद पर नियुक्ति हुई है। सूरतगढ़ का एडीएम पद 1 साल 7 माह तक खाली रहा है।
श्री चांदमल वर्मा के 24 -7-2018 को जाने के बाद से पद रिक्त रहा।
इस पद के कार्य क्षेत्र में सूरतगढ़, श्री बिजयनगर, अनूपगढ़, घड़साना और रावला तहसीलों का काम है। अनूपगढ़, घड़साना और रावला तहसीलों के लिए सप्ताह में एक दिन अनूपगढ़ में शिविर लगता था।
इस पद के रिक्त होने के कारण जिला कलक्टर ने हथियार लायसेंस की करीब 2500 फाईलें श्री गंगानगर जिला मुख्यालय पर मंगवा ली थी। सूचना है कि अब उन फाईलों को वापस सूरतगढ़ भिजवाया जाने के निर्देश भी कुछ दिन पूर्व हो चुके हैं।00
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्री अशोक कुमार मीणा एडीएम यहां आ गए हैं। आज जिला कलेक्टर से मिलेंगे और वहीं अपनी जोईनिंग रिपोर्ट देकर विभिन्न बातचीत जानकारी करेंगे। यहां सूरतगढ़ में 28 मार्च से कार्य शुरू होगा।
वे यहां खाली पड़े एडीएम पोस्ट पर आए हैं।
अशोक कुमार मीणा श्री गंगा नगर जिले के सादुलशहर में एसडीएम पद पर 1 मार्च 2014 से 15 मई 2015 तक रहे थे। अब सूरतगढ़ में एडीएम पद पर नियुक्ति हुई है। सूरतगढ़ का एडीएम पद 1 साल 7 माह तक खाली रहा है।
श्री चांदमल वर्मा के 24 -7-2018 को जाने के बाद से पद रिक्त रहा।
इस पद के कार्य क्षेत्र में सूरतगढ़, श्री बिजयनगर, अनूपगढ़, घड़साना और रावला तहसीलों का काम है। अनूपगढ़, घड़साना और रावला तहसीलों के लिए सप्ताह में एक दिन अनूपगढ़ में शिविर लगता था।
इस पद के रिक्त होने के कारण जिला कलक्टर ने हथियार लायसेंस की करीब 2500 फाईलें श्री गंगानगर जिला मुख्यालय पर मंगवा ली थी। सूचना है कि अब उन फाईलों को वापस सूरतगढ़ भिजवाया जाने के निर्देश भी कुछ दिन पूर्व हो चुके हैं।00