सूरतगढ़ रेलवे परिसर में लाईनों के पास कबाड़ का भंडारण- पटरी पर आने से हो सकती है दुर्घटना
^^ करणीदानसिंह राजपूत ^^
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के माडल रेलवे स्टेशन सूरतगढ़ के परिसर में कबाड़ व्यापारियों का बहुत बड़े क्षेत्र पर कबाड़ का भंडारण और रखरखाव हो रहा है।
आश्चर्य यह है कि बहुत बड़े क्षेत्र पर चल रहे इस अवैधानिक कार्य करने वालों पर किसी प्रकार का कोई अंकुश कानूनी रूप से नहीं लगाया हुआ है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
जहां पर भंडारण और रखरखाव हो रहा है वहां पर बहुत बड़े बड़े प्लास्टिक के ढेर और बंडल पड़े रहते हैं, जो कभी भी तेज हवा आंधी से लुढ़ककर रेलवे लाइन पटरी पर पहुंचेंगे और भारी दुर्घटना हो सकती है।
यह स्थान अंडरपास के पास में है और रेलवे लाइन इससे 25-30 फुट पर ही है।
रेल फरिसर के बहुत बड़े क्षेत्र को लोगों ने सार्वजनिक शौचालय बना रखा है। आसपास के लोग शौच करते हैं जिससे यह भयानक गंदगी से भरा हुआ है। शौच करने वालों पर भी रेल प्रशासन की ओर से कोई रोक नहीं है पूरा क्षेत्र सड़ांध मार रहा है।
यहां पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स कबाड़ रखने वालों पर कानूनी कार्यवाही कर सकती है।00