* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 31मार्च 2020.
राजस्थान स्वायत शासन विभाग निदेशालय के आदेशानुसार नगर पालिका सूरतगढ़ के अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए।
पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की उपस्थिति में दोपहर बाद लालचंद सांखला को सेवानिवृत्त किया गया। सांखला ने अपने विदाई भाषण में कहा कि अपने अनुभवों के आधार पर अच्छी सेवा दी और सभी का सहयोग मिला।
कालवा ने कहा कि सांखला के साथ कुछ महीने ही कार्य हुआ लेकिन अच्छा हुआ।
न ए ईओ सुमित माथुर ने भी अपने विचार रखे।
लालचंद सांखला सूरतगढ़ के निवासी हैं। नगरपालिका में एओ पद पर ईओ का अतिरिक्त कार्य करते रहे। 1 अप्रैल से सुमित माथुर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का कार्य भी करेंगे। सुमित माथुर अभी कनिष्ठ अभियंता हैं जो ईओ का अतिरिक्त कार्य करेंगे।
******