गुरुवार, 12 मार्च 2020

सूरतगढ़:प्रशिक्षु आईएएस मोहम्मद जुनैद द्वारा बाजारों का निरीक्षण-अतिक्रमण मिले.


* करणीदानसिंह राजपूत *

प्रशिक्षु आईएएस मोहम्मद जुनैद (अभी सूरतगढ़ नगरपालिका में ईओ के पद से अटैच हैं) ने आज 12 मार्च को बाजार का निरीक्षण किया। बाजार में सड़कों तक हुए अतिक्रमण नालियों पर हुए अतिक्रमण और आरसीसी निर्माण आदि नजर आए।

दुकानदारों को कहा गया है कि वे अपनी सीमा से बाहर सामान न रखें।

दुकानदारों ने एक बार तो सामान हटाया मगर शाम को सड़कों के भी ऊपर तक अतिक्रमण पुनः कर लिए गए। 

चर्चा है की बाजाारों के अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही होगी।00






यह ब्लॉग खोजें