रविवार, 8 मार्च 2020

सूरतगढ़-गौरव पथ की इंटरलॉकिंग दुकानदारों ने उखाड़ी-नाले में पानी नहीं जाएगा.

सूरतगढ़ 8 मार्च 2020.

गौरवपथ (बीकानेर रोड)पश्चिम दिशा में कुछ दुकानदारों ने अपनी सुविधा के लिए किनारे की इंटरलॉकिंग टाईल्स को उखाड़ कर नाले की तरफ ऊंचा उठा कर लगा दिया। इससे सड़क का पानी वहां से नाले में नहीं जा पाएगा। यह अवैध कार्य रविवार को अवकाश के दिन शाम के समय किया गया। विभाग ने जो लेवल निश्चित कर निर्माण किया था उसे बिगाड़ दिया गया।इस कार्य में उखाड़ने में टाईल्स टूट भी गई।

*****



यह ब्लॉग खोजें