सूरतगढ: दुकानदार खुद शनिवार तक हटा लेंगे नालों पर किए अतिक्रमण.
* करणीदानसिंह। राजपूत *
सूूरतगढ 16 मार्च 2020.
पालिका प्रशासन और दूकानदारों के बीच हुई बातचीत में नालों पर किए हुए पक्के निर्माण दुकानदार खुद शनिवार तक तुड़वा देंगे और सामान भी नहीं रखेंगे।
शनिवार के बाद नालों पर कुछ भी अतिक्रमण मिला तो उसे हटाने का खर्च दुकानदार से वसूला जाएगा। अब नालों पर एक ईंच भी अतिक्रमण नहीं रख पाएंगे और थोड़ा भी अतिक्रमण मिला तो तोड़ने का खर्च वसूला जाएगा।
विदित रहे कि दुकान के शटर के आगे अनेक दुकानों के आगे 3 फुट छोड़ कर नालों का निर्माण कराया गया था।
दुकानदारों ने कुछ दिनों के बाद नालों पर पक्के निर्माण कर ढक दिया और वहां बाहर तक काउंटर लगाने लगे और सामान रखने लगे। इससे आगे सड़क भी रोकने लगे।
प्रशासन ने तीन दिन में अतिक्रमण हटाने और नहीं हटाने पर 17 मार्च से नालों पर किए पक्के निर्माण तोड़ कर हटाने की स्पष्ट चेतावनी देदी थी।**