बुधवार, 19 नवंबर 2025

भारतमाता चौक पास सौंदर्यकरण.काम रुकवाया. समुदाय विशेष का विरोध.नगरपालिका के निर्माण पूर्व सफाई कराने का विरोध.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 19 नवंबर 2025.

भारतमाता चौक पर भग्गुवाला कुआ स्थल पर नगरपालिका अपने ही खाली भूखंड पर निर्माण से पहले एक समुदाय के कुछ लोगों के विरोध के कारण सफाई नहीं करवा पाई।

भग्गुवाला कुआ सौंदर्य करण का कार्य सीमित बाकी बचा है जिसमें उक्त खाली पड़े भूखंड की चार दीवारी निर्माण के टेंडर हो चुके थे और आज उस भूखंड की सफाई करने नगरपालिका के स्टाफ पहुंचे तो समुदाय विशेष के कुछ पंद्रह बीस लोगों ने काम नहीं करने दिया। सन् 1977-78 में यहां नगरपालिका की पार्क बनाने की योजना थी और उसके लिए टेंडर भी प्रकाशित हो गये थे।   

समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने भारत माता चौक के पास खाली पड़े इस भूखंड पर नगरपालिका स्टाफ को काम नहीं करने दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंची। उसके बाद उपखंड अधिकारी नगरपालिका प्रशासक भरतजयप्रकाश मीणा के समक्ष समुदाय विशेष के दस बारह आदमी पहुंचे और अपना विरोध जताया। वे वहां अपना मुसाफिर खाना निर्माण कराना चाहते हैं। कुछ सालों से यह मामला विवादित बना हुआ है। मौके पर भूखंड पर समुदाय विशेष का कोई निर्माण नहीं है। उपखंड अधिकारी के समक्ष उस समय नगरपालिका अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा और थानाधिकारी भी मौजूद थे। आज कोई निर्णय नहीं हो पाया। सूत्र अनुसार सूचना है कि स्वायत्त शासन निदेशालय की ओर से कोई निर्णय है लेकिन वह समुदाय विशेष के पक्ष में होने का नहीं है। समुदाय विशेष के पक्ष में कोई फैसला होने का कोई दस्तावेज, कोई पैसा नगरपालिका में जमा कराने की रसीद आदि आज उपखंड अधिकारी,अधिशासी अधिकारी के समक्ष पेश नहीं हुई। भूखंड की आज जो स्थिति है वह खाली है। अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है कि आगे क्या होगा।आगे के निर्णय की प्रतीक्षा है। 





०0०


यह ब्लॉग खोजें