* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 2 सितंबर 2025.
वीर तेजाजी कन्या छात्रावास में नव निर्मित 6 कमरों का उद्घाटन एक सितंबर को करतल ध्वनि के साथ हुआ। पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह भादु ने इन कमरों का उद्घाटन किया। इन कमरों के निर्माण में सहयोगी दान दाताओं की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान चंदुराम लेघा, संदीप कासनिया, हनुमान मील,पृथ्वीराज जाखड़़ सहित अनेक प्रमुख जन उपस्थित रहे।०0०
००००