बुधवार, 6 अगस्त 2025

वर्षा से हुए मकान व जनहानि नुकसान सर्वे के निर्देश

* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 5 अगस्त 2025.
मानसून सत्र 2025 के दौरान श्रीगंगानगर जिले में अत्यधिक वर्षा या बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के कारण मकानों में हुए नुकसान की सर्वे रिपोर्ट तत्काल भिजवानी होगी।
जिला कलक्टर सहायता डॉ. मंजू ने गंगानगर जिले के समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि आपदा प्रबंधन विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में मानसून सत्र 2025 में श्रीगंगानगर जिले की विभिन्न तहसीलों में एक दिवस में 90 एमएम से अधिक व दो दिवस में 100 एमएम से अधिक वर्षा या अतिवृष्टि के कारण मकान की क्षति या जनहानि आदि का सर्वे कर निर्धारित प्रपत्र में प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रेषित करने होंगे।०0०





***

यह ब्लॉग खोजें