14 साल से चुनाव इंतजार में संयुक्त व्यापार संघ सूरतगढ़
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 6 अगस्त 2025.
सूरतगढ़ के संयुक्त व्यापार संघ के चुनाव 16 साल पहले हुए और उसके बाद चुनाव नहीं होने से यह जेबी संघ बनकर रह गया है।
इस संस्था के चुनाव होने का इंतजार हो रहा है। व्यापारियों में चर्चा होने लगी है कि चुनाव तुरंत हों,जो कार्यकारिणी है अध्यक्ष हैं वे वर्किंग में नहीं है। आश्चर्य है कि कार्यकाल बीते 14 साल से अधिक हो चुके हैं। अध्यक्ष को तुरंत आजकल में चुनाव की घोषणा कर रविवार को चुनाव करा देने चाहिए ताकि नये लोग नयी कार्यकारिणी में आ सकें। इस चुनाव के बाद आगे के चुनाव निर्धारित समय में होने की घोषणा भी की जानी चाहिए।०0०
०0०