मंगलवार, 5 अगस्त 2025

आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान कार्यक्रम: जिलाकलेक्टर व विधायक मौजूद.

श्रीगंगानगर, 5 अगस्त .2025.
रक्षाबंधन, आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान‘‘ का जिला स्तरीय कार्यक्रम नोजगे पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में हुआ। इस दौरान अतिथियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का सम्मान किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने देखा। 






इस दौरान गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, जिला प्रमुख श्रीमती कविता, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री सुभाष, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, एसीएम श्रीमती स्वाति गुप्ता, श्री शरणपाल सिंह मान, श्रीमती प्रियंका बैलाण, श्रीमती चेष्टा सरदाना सहित अन्य मौजूद रहे। महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री विजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को डीबीटी के माध्यम से 501 रूपये की राशि बैंक खातों में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ट्रांसफर की गई। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सभी को पोषण की शपथ भी दिलवाई गई।
उन्होंने बताया कि जिले की समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर हुई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अतिथियों को स्नेहपूर्वक राखी बांधी। अतिथियों द्वारा कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को स्नेहपूर्वक मिठाई और छाता भेंट किया गया। ०0०






०0०

यह ब्लॉग खोजें