मंगलवार, 5 अगस्त 2025

सूरतगढ़ में बड़े बदलाव के लिए IAS एसडीएम.सरकार के पास पूरी डायरी

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 5 अगस्त 2025.

राजस्थान सरकार के पास सूरतगढ़ में जमीनों संबंधी उलट पुलट आवासियों कालोनियों आदि के काले कार्यों की पूरी डायरी है जिसके व्यापक सुधार और व्यवस्था के लिए यहां एसडीएम के पद पर आर ए एस अधिकारी के बजाय आईएएस भरत जय प्रकाश मीणा को विशेष रूप से लगाया गया है। श्री मीणा को प्रशिक्षण पूर्ण होते ही यहां लगाया गया ताकि प्रशासनिक सुधार हो सके और सरकार की विकास योजनाओं को तेजी से लागू कर जनता को लाभ दिया जा सके। श्री मीणा ने 29 जुलाई 2025 को यहां कार्य ग्रहण किया और एक सप्ताह में ही जमीनों कालोनियों प्रशासनिक कार्यों,नगरपालिका कार्यों आदि की जानकारियां  ले चुके हैं तथा और अधिक ले रहे हैं।

अभी सरकारी योजनाओं के लागू करने में ढील रही है जिसमें अधिकारियों कर्मचारियों का आलसीपन, कुछ लोगों को लाभ प्रदान करने की कार्यप्रणाली आदि से विकास में पिछड़ापन रहा है।

उपखंड अधिकारी से वरिष्ठ पत्रकारों करणीदानसिंह राजपूत स्वतंत्र पत्रकार और ब्लास्ट की आवाज के संपादक महेन्द्र सिंह जाटव की बातचीत में यह सामने आया कि सरकार ने विशेष परियोजन के लिए यह नियुक्ति की है।

सरकारी योजनाओं को लागू करने में पिछड़े,कार्यों में ढील और आलस्य भरे विभागों के हालात को व्यवस्थित करने अधिकारियों कर्मचारियों में ड्युटी बाबत बड़े सुधार के लिए  सूरतगढ़ में सख्त कदम भी उठाए जा सकते हैं।

सूरतगढ़ भ्रष्टाचार और निकम्मे पन के कारण राजस्थान में विशेष रूप में सबसे अधिक बदनाम क्षेत्र में जाना जाता है। सूरतगढ़ में जमीनों आदि व अन्य विकास के कार्यों में बदलाव व तेज गति मिलने की आशा की जा सकती है। पत्रकारों का सुझाव था शहर का निरीक्षण और शाम को एक घंटा नगरपालिका में दें जहां नागरिक मिल सके। सूरतगढ़ के मास्टर प्लान 2047 पर भी कुछ चर्चा हुई। ०0०








०००

यह ब्लॉग खोजें