सूरतगढ़:मास्टर प्लान परेशानियों भरा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 4 अगस्त 2025. सूरतगढ़ के नगरीय मास्टर प्लान 2047 इलाके के लोगों को हिला कर रख देने वाला है और लोगों को निस्तारण हीन परेशानियों में धकेल देने वाला है।
* रोडवेज बस स्टैंड शहर के बीच में है और पर्याप्त जगह है पासमें ही ग्रामीण बस स्टैंड है। रोडवेज बस स्टैंड 2005 में विधायक अशोक नागपाल के कार्यकाल में उन्हीं के द्वारा लोकार्पण हुआ है। बस स्टैंड को मानकसर में बनाने का प्रस्ताव है। बस स्टैंड तक पहुंचना और बस स्टैंड से घर तक पहुंचना बेहद खर्चीला हो जाएगा।
शहर के बाहर कालोनियों के इलाकों को बचाया गया है और उनको लाभ पहुंचाने का मास्टर प्लान है।
* जिन जमीनों की खातेदारियां होने के बाद रोक दी गई थी। उनको बहाल किया जा सकता है।
घग्घर बहाव क्षेत्र को भी बदला जाने का है।
कांग्रेस नेता अमित कड़वासरा से आज नगरपालिका कार्यालय में मास्टर प्लान बाबत चर्चा हुई तब उन्होंने बताया कि खातेदारी कृषि भूमि क्षेत्र को वनभूमि में दर्शाने की बड़ी शिकायत है जिससे किसानों को भारी परेशानी हो जाएगी। सड़क के किनारे किनारे बड़ी गड़बड़ी हुई है। कड़वासरा ने अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा के सामने भी यह स्थिति बयान की। कड़वासरा प्रशासन के सामने यह शिकायत रखने वाले हैं। जिस कंपनी ने मास्टर प्लान का प्रारूप तैयार किया है उसने नगरपालिका, जनप्रतिनिधियों आदि से कोई सलाह सुझाव बातचीत आदि नहीं की। सबकुछ कंपनी के अधिकारियों ने अपनी मर्जी से कर दिया। राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों व्यापारिक संगठनों आदि को इस पर तुरंत ही ध्यान करेंगे तो अनेक खामियां मिलेंगी।०0०
०0०