जनता से नहीं मिलते वे सीएम से जरूर मिलेंगे.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 अप्रैल 2025.
भाजपा के नेता कार्यकर्ता संगठन पदाधिकारी जो जनता से नहीं मिलते,काम नहीं करते,वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से 9 अप्रैल को जरूर मिलेंगे। सूरतगढ़ में कोई समस्या ही नहीं है। यहां तो सभी विभागों में काम होता है और अधिकारी कर्मचारी ड्युटी के पाबंद हैं। पूरे समय अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहते हैं।किसी को कोई शिकायत नहीं। इसलिए भाजपा के नेता पदाधिकारी सुसुप्त हैं।
* बस, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जो शिकायतें, सूचनाएँ पहुंचती हैं वे एक्शन के लिए सीधे सूरतगढ़ विभागों में आती हैं या जिलाकलेक्टर के माध्यम से आती हैं, उनका यहां गला घोंट दिया जाता है और झूठे जवाब सीएमओ को भेज दिए जाते हैं। यहां अव्यवस्थाओं को भी बड़े तरीके से व्यवस्थित कर दिया जाता है।
* जब शर्म खूंटी पर टांग दे तो जनता की समस्या ध्यान में नहीं आती। भाजपा के नेता मुख्यमंत्री जी से मिल स्तुति करेंगे या विभागों में भ्रष्टाचार करने वालों की नामों सहित शिकायत करेंगे, अपनी फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया में लगाएंगे,यह 9 अप्रैल को या सप्ताह बाद तक मालुम पड़ ही जाएगा।
** मुख्यमंत्री जी से मैं नहीं मिल रहा लेकिन मिलने वालों की खोजखबर रखूंगा।
०0०