रविवार, 27 अप्रैल 2025

सूरतगढ़: बसंत,आनंद,संगम कालोनियों का सरकारी रिकॉर्ड क्या साबित करता है

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

नरेंद्र शर्मा सूरतगढ़ निवासी ने शहर की तीन कालोनियों बसंत,आनंद और संगम के 

रिकॉर्ड खोज अभियान में ऐसे सरकारी दस्तावेज खोज निकाले हैं जिनको दबाकर कालोनियां बनाई जाती रही।

* नरेन्द्र शर्मा करीब एक साल से अनेक मामलों की खोज में लगे दस्तावेजों की प्रमाणित कापियां लेते रहे।

 नरेंद्र शर्मा का आरोप है कि सरकारी अधिकारियों से मिलकर कोलोनाईजर अपना काम निकालते रहे।

* सूरतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में बसंत विहार, आनंद विहार और संगम विहार कॉलोनियों को लेकर दस्तावेज एक बड़ा खुलासा करते हैं। मुताबिक रिकॉर्ड के जिस जमीन पर ये कॉलोनियां बनाई गई है वह सूरतगढ़ बीड़ की जमीन है।

* सूरतगढ़ की जमाबंदी खाता संख्या 3 के खसरा नं 12,11,5 में स्टे ऑर्डर दर्ज हैं। **कॉलोनाइजर की मिली भगत से स्टे ऑर्डर के बावजूद कानून को ठेंगा दिखाते हुए काम किया गया है। वहां भी अवैध निर्माण और रजिस्ट्रियां बैंक ऋण जारी हैं। राजस्व रिकॉर्ड में स्पष्ट स्टे होने के बावजूद, नगरपालिका, तहसील कार्यालय, एसडीएम और उपपंजीयक जैसे जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखें मूंदे बैठे रहे हैं।

*सूरतगढ़ क्रांतिकारी संघर्ष समिति ने इस गंभीर मामले की जांच एसओजी (विशेष कार्य बल) से करवाने की मांग की है।

* नरेंद्र शर्मा ने मंदिर माफी की जमीन पर कालोनी निर्माण का मामला भी उजागर किया है। नरेंद्र शर्मा और लीलाधर फौजी ने इस मंदिर माफी जमीन पर कालोनी के मामले में जिलाकलेक्टर सहित जयपुर तक सरकारी अधिकारियों को शिकायत कर जांच की मांग की है।०0०






****

यह ब्लॉग खोजें