* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 4 फरवरी 2025.
एक पखवाड़े की लगातार पर्दे के पीछे के समाचारों की खोज के बाद आज भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से लंबी बातचीत से उजागर हुआ कि नगरपालिका चुनाव के लिए भाजपा करीब दो महीने से तैयारी शुरू कर चुकी है। भाजपा की यह तैयारी इस स्तर पर हो रही है कि कुल 45 वार्डों में 30 से अधिक पर जीत हो। भाजपा के कुछ नेता और कुछ कार्यकर्ता इस अभियान में पूरी गोपनीयता रखते हुए लगे हुए हैं।
* इस बार यह तैयारी है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके में भाजपा को अधिक वोट मिले और भाजपा का पार्षद चुना जाए।
** भाजपा इस बार पढी लिखी और पालिका बैठकों में बोल सकने और अपनी बात को प्रभावी ढंग से रख सकने वाली महिलाओं को चुनाव में खड़ा करने को प्राथमिकता देंगे।
*** अध्यक्ष का सीधा चुनाव जिस वर्ग का हुआ तो उसके लिए भी पुरूष और महिला को खड़ा करने की तैयारी भी है।
**** भाजपा का मिशन शहर विकास, सफाई बिजली सड़कें आदि पर कार्य करना है कि जहां जरूरत और कमी की सूचना मिलेगी वहां बिना विलंब के कार्य करवाया जाएगा। कार्यालय में लोगों के काम तुरंत हो यह प्राथमिकता रहेगी।
* भाजपा के सामने पिछले चुनाव 2019 में कांग्रेस ने 22 वार्डों में जीत प्राप्त की थी और भाजपा केवल 12 वार्डों में सिमट गई थी। इस बार कांग्रेस की तरफ से अभी कुछ भी नहीं हो रहा। भाजपा यदि 30 से अधिक की तैयारी और जीत प्राप्त करती है तो कांग्रेस 10 तक पहुंचना भी मुश्किल होगा। ०0०
*****