* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 जनवरी 2025.
शहर में आबादी क्षेत्र में स्वीकृति बिना अवैध निर्माण किए जा रहे रिलायंस के गैस प्लांट का विरोध बढ रहा है। आज माकपा की ओर से प्रदर्शन किया गया व शहर के लिए खतरा बताते हुए बंद कराने की मांग की गई।
पिछले 10 माह से शहर की आबादी के सटते रिलायंस के बायो गैस प्लांट का निर्माण बिना किसी स्वीकृति से,बिना किसी प्रशासन के डर से अवैध रूप से चल रहा है स्थानीय नगर पालिका प्रशासन से इस बायो गैस प्लांट की निर्माण स्वीकृति नहीं लेकर अवैध रूप से इस प्लांट को बनाया जा रहा है। इस अवैध निर्माण को रुकवाने की मांग को लेकर आज माकपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन के उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करके उस समय मौजूद अधिकारी नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस गैस प्लांट के निर्माण से शहर की जनता की सुरक्षा खतरे में है।
पिछले दिनों जयपुर के भांकरोटा गैस दुःखांतिका त्रासदी के बाद पूरे क्षेत्र के लोग इस प्लांट निर्माण से भयभीत हो गए हैं।
दिनांक 23 दिसंबर को भी माकपा ने ज्ञापन प्रशासन को दिया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
माकपा सचिव एडवोकेट सखी मोहम्मद व माकपा नेता मदन ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी इस अवैध रूप से बिना निर्माण स्वीकृति से बन रहे बायो गैस प्लांट का विरोध करती है व हमारी पार्टी मांग करती है कि इस निर्माण कार्य को अतिशीघ्र बंद करवाया जाए। माकपा नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि गैस प्लांट के निर्माण को रुकवाने के लिए क्षेत्रवासियों को साथ लेकर जन-आंदोलन बनाया जाएगा, जिससे अगर अशांति का माहौल बनता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।
आज के प्रदर्शन में लक्ष्मण शर्मा,जवाहर छींपा,कामरेड मुमताज खान,विक्रम सिंह,सूरज भारतीय,कामरेड राजविंदर सिंह,लक्ष्मी सहाय,रामाशीष,महीराम,राजू वर्मा,राजकुमार बनोटा,नदीम खान,आरिफ़ छींपा,विमल सिंह आदि उपस्थित रहे।
विदित रहे कि विधायक डुंगरराम गेदर ने भी इस अवैध निर्माण को रुकवाने का ज्ञापन दिया हुआ है। बसंत आनंद संगम विहार कालोनियां जो पास में है उनके ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश चड्ढा और बसंत विहार कालोनी वासियों की तरफ से एडवोकेट पूनम शर्मा ने भी एक ज्ञापन दे रखा है। नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी की तरफ से भी बंद करने का अंतिम नोटिस दिया जा चुका है लेकिन अवैध निर्माण जारी है। मांग उठ रही है कि बिजली पानी के कनेक्शन कटवाए जाएं व सीज किया जाए।०0०
*****