सूरतगढ़:1केएसआर में अधिकारियों की अनदेखी से डिग्गी की सालों से दुर्दशा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 7 जनवरी 2025.
सूरतगढ़ तहसील में चक 1 केएसआर की करीब 2000 की आबादी और करीब 250 घर हैं जो सभी पक्के हैं मगर पंचायत की सार्वजनिक डिग्गी ( जोहड़) बुरी तरह से जीर्ण हालात में हैं। यह डिग्गी ही साबित करती है कि विकास अधिकारी सहित सरपंच आदि सभी लापरवाही से अनदेखी करते रहे। गांव में सभी घर पक्के हैं तो कुछ दो मंजिला भी हैं। सुनकर आश्चर्य हुआ कि गाय भैंसों पशुओं के कोठे भी पक्के हैं बस दुर्दशा सार्वजनिक डिग्गी की है। इस डिग्गी के चारदीवारी नहीं होना तो बहुत ज्यादा खतरनाक। कोई बच्चा बच्ची भी गिर सकते हैं। डिग्गी की ईंटे खुर जाने मसाला उतर जाने की हालत तो यह बयान करती है कि जब यह डिग्गी बनाई गई तब न ईंटे सही थी और न मसाला सही था। सभी गुणवत्ता हीन थे। जो मसाला अभी ईंटों पर लगा है उसकी प्रयोगशाला जांच करवाई जानी चाहिए ताकि स्पष्ट हो जाए कि कितना घटिया निर्माण हुआ था। डिग्गी के मरम्मत आदि निर्माण के लिए बजट आया तो फिर उसका इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ?
* डिग्गी के पास में ही सार्वजनिक धर्मशाला बनी है जिसमें सुविधाओं का अभाव है इसलिए कोई भी इसका उपयोग नहीं कर पाता। धर्मशाला में रसोई, नहानघर,शौचालय आदि का प्रबंध होता है तब उसका उपयोग हो सकता है।
विकास अधिकारी को तो तुरंत ही निरीक्षण कर निर्णय लेना चाहिए।०0०