रविवार, 5 जनवरी 2025

नवजात बच्चे को पालने में छोड़ दें फेंके नहीं.जाट क्लब.सूरतगढ़

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 5 जनवरी 2025.

जाट क्लब सूरतगढ़ ने राजकीय चिकित्सालय में पालना लगाया है ताकि अनावश्यक समझे जाने वाले नवजात बच्चों के जीवन को बचाया जा सके। फेसबुक से यह कार्य शुरू करने की जानकारी सामने आई। लोग इस पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं और सराहना कर रहे हैं तो अनेक अच्छा कार्य बता रहे हैं।०0०

*****





यह ब्लॉग खोजें