रविवार, 5 जनवरी 2025

सूरतगढ़:अतिक्रमण तोड़ने को मौका मजिस्ट्रेट और पुलिस मांगी.

 

सूरतगढ़ 5 जनवरी 2025.

नगरपालिका प्रशासन ने अतिक्रमण तोड़ने के लिए उपखंड अधिकारी से मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त करने और पुलिस जाब्ते की मांग की है। सीएमओ में अतिक्रमण तोड़ने की एक शिकायत काफी समय से पड़ी है जिसकी पालना नगरपालिका प्रशासन को करनी है। नगरपालिका ने कुछ दिन पूर्व अतिक्रमियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी लाऊडस्पीकर के माध्यम से घोषणा कर दी थी लेकिन किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया बल्कि कुछ अतिक्रमण नये हो गये। अतिक्रमण सड़कों तक करने वालों ने दूसरों को दुर्घटना के खतरे में डाला है और बची हुई सड़क पर अवैध गतिरोधक और बना लिए हैं।

मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त और पुलिस जाब्ते की व्यवस्था होते ही चिन्हित अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे। अतिक्रमण में बड़े लोगों ने स्कूल, बगीचे, झूले, वाहन पार्किंग, ब्युटी पार्लर आदि संचालित कर रखे हैं।०0०







यह ब्लॉग खोजें