शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

विधायक डुंगरराम गेदर का एक्शन गैस प्लांट बाहर हो.

 





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 3 जनवरी 2024.

नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता, – बायो एनर्जी गैस प्लांट निर्माण कार्य की जांच व आबादी क्षेत्र से बाहर करने की मांग

विधायक डुंगर राम गेदर ने नगरपालिका क्षेत्र सूरतगढ़ के आबादी क्षेत्र में निर्माणाधीन बायो एनर्जी गैस प्लांट के संबंध में गहरी चिंता व्यक्त की है।

 विधायक ने आयुक्त, औद्योगिक, वाणिज्य एवं सीएसआर विभाग जयपुर से मिलकर पत्र प्रस्तुत किया कि प्लांट के निर्माण कार्य को तुरंत रोका जाए और जांच कराई जावे।

विधायक गेदर ने कहा कि उक्त प्लांट का निर्माण आबादी क्षेत्र में किया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिना उचित अनुमति और पर्यावरणीय जांच के इस तरह के निर्माण से गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। विधायक ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस प्लांट के लिए जारी किए गए जो भी अनुमति पत्र हैं उनकी जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए वे हर संभव कदम उठाएंगे।

विधायक गेदर ने इससे पूर्व जिलाकलेक्टर को भी पत्र लिखा था। 



यह मामला मीडिया में उठ चुका है। राजस्थान के मुख्यमंत्री को भी शिकायत हुई है। 

नगरपालिका ईओ की ओर से स्वीकृति पत्र पेश करने और काम बंद करने का निर्माता को अंतिम नोटिस दिया जा चुका है। 

👍 निर्माता द्वारा कार्य बंद नहीं किये जाने पर सीज करने और बिजली पानी कनेक्शन कटवाने की मांग उठी है।०0०

*****






यह ब्लॉग खोजें