सीवरेज जाम की बदबू:हालात और बिगड़ेंगे-कवातड़ा
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 दिसंबर 2024.
सीवरेज जाम और उसकी भयानक बदबू से वार्ड नं 28 परेशानी भोग रहा है। हालात यह है कि आने वाले दिनों में सीवरेज की गंदगी घरों में घुसेगी। पूर्व पार्षद पूरणचंद कवातड़ा ने वार्ड नं 28 के सीवरेज के बुरे हाल बताए जो यहां लिखे गये हैं। कवातड़ा का आरोप है कि सीवरेज लाईनों की सफाई की देखरेख नगरपालिका सही रूप से नहीं कर रही। लोग सीवरेज कनेक्शन हटवाने और पुनः सेफ्टी टैंक का ही इस्तेमाल करने को मजबूर हो गये हैं।
कवातड़ा ने कहा कि कुछ दिन पहले सीवरेज साफ करने की मशीन हनुमानगढ़ नगर परिषद से मांग कर लाई गई थी जबकि नगरपालिका सूरतगढ़ को ही दो तीन नयी मशीनें खरीदनी चाहिए। कवातड़ा ने कहा कि तुरंत ही ध्यान नहीं दिया गया तो वार्ड़ नं 28 में हालत और बिगड़ने का खतरा रहेगा।०0०