आवासन मंडल कालोनी:एक्सीडेंट पर अतिक्रमी जिम्मेदार होंगे.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 14 दिसंबर 2024. आवासन मंडल कालोनी पुरानी में सड़कों तक किए गये अतिक्रमण से दुर्भाग्य वश कोई वाहन टकराया, दुपहिया टकराया और उसमें नुकसान मौत हुई तो अतिक्रमण करने वाला मालिक मकान भी लपेटे में आएगा। कुछ स्थान तो ऊंचे और पक्की सड़क से मिला कर अतिक्रमण हैं जहां से आमने सामने वाहनों का गुजरना भी मुश्किल होता है। अतिक्रमण की पक्की चारदीवारी और तारों की बाड़ से टकराकर वाहन पलट सकते हैं। अभी तो अतिक्रमण करने वाले पैसे वाले समझदार इसे मजाक समझ रहे हैं। अपना अतिक्रमण खुद हटाने लेने की पहल में खुद की बेईज्जती समझ कर कोई भी पहल नहीं कर रहा है लेकिन दुर्घटना होने पर यह वीआईपी पना एक झटके में हाथ जोड़ता पैर पकड़ता बन जाता है। जो आवास मालिक रिकॉर्ड में महिलाओं के नाम से हैं,वे भयंकर परेशानी में घिर जाएंगी।
नगर पालिका प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी नवंबर के अंतिम सप्ताह में लाऊडस्पीकर से दी गई थी। उस गंभीर चेतावनी को लोगों ने बहुत हल्के में लिया है कि कुछ नहीं होगा और अतिक्रमण नहीं हटेंगे।
👌 अतिक्रमण हटाने की विधि अनुसार सारी प्रक्रिया चल रही है।
** मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई शिकायत पर 14 दिसंबर 2024 को मिली सूचना मौका मजिस्ट्रेट कि नियुक्ति और पुलिस फोर्स मिलते ही अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे। इस संबंध में नगरपालिका की ओर से प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है। सीएमओ में अतिक्रमणों की शिकायत के बाद नगरपालिका प्रशासन ने अभियंताओं से अतिक्रमण चिन्हित करवाए तब 34 अतिक्रमणों की सूची बनाई गई थी। उक्त सूची सीएमओ को भिजवाई गई। अब इन 34 आतिक्रमणों पर किसी भी समय जेसीबी की कार्यवाही हो सकती है।०0०