रविवार, 15 दिसंबर 2024

सूरतगढ़ रिपोर्ट:सीएम भजनलाल का जन्मदिन:सरकार का 1 साल

 



* करणीदानसिंह राजपूत 

शहीद गुरुशरण छाबड़ा समिति सूरतगढ़ की ओर से श्री भजन लाल शर्मा जी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के जन्मदिवस  व  राज्य सरकार के एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 इस कार्यक्रम में पौधा रोपण किया गया एवं नवीन आदर्श विद्या मंदिर सूरतगढ़ द्वारा वार्ड नं 15 में संचालित संस्कार केंद्र पर बच्चों को पाठ्य सामग्री का निशुल्क वितरण कर मिठाई खिलाई गई।

👌 इस अवसर पर शराब बंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा नेता पूजा छाबड़ा ने सभी बच्चों को बड़ों का आदर सम्मान करने एवं नशा नही करने व पढ़ाई पर ध्यान देने की प्रेरणा दी।

पूजा छाबड़ा ने उपस्थित सभी बच्चों व लोगों को नशा नही करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जनवेजा, सचिव रेंवतराम सोनगरा,

रमेशआसवानी, नागर मल बाघला,अमित कल्याणा, रामप्रवेश डाबला, बाबूसिंह खीची,गौरीशंकर शंकर शर्मा, प्रेमराज, विनोद अरोड़ा, प्रवीण सैनी, रामनारायण शर्मा, अजय बंसल,संस्कार केंद्र प्रभारी शकुंतला देवी और ममता आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।

















०००००






यह ब्लॉग खोजें