बुधवार, 18 दिसंबर 2024

श्रीगंगानगर कोटा सुपरफास्ट को केवल कैनाल लूप चलाने की मांग:वाया हनुमानगढ़ बंद हो

 

* करणीदान सिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 18 दिसंबर 2024.

 नागरिक रेल संघर्ष समिति की ओर से आज सहायक रेल मंडल प्रबंधक से यहां बातचीत की गई और एक ज्ञापन दिया गया।  समिति ने महत्वपूर्ण मांग रखी कि श्रीगंगानगर कोटा सुपरफास्ट ट्रेन को केवल वाया कैनाल लूप ही चलाया जाए वाया हनुमानगढ़ बंद किया जाए। समिति के संयोजक लक्ष्मण शर्मा ने कहा कि इस सुपरफास्ट को तीन दिन वाया कैनाल लूप और तीन दिन हनुमानगढ़ चलाया जा रहा है। हनुमानगढ़ के लिए तो जयपुर जानेआने  के लिए ट्रेन है और अनेक साधन हैं, लेकिन कैनाल लूप की मंडियों के लिए जयपुर जानेआने  के लिए इस ट्रेन के अलावा अन्य साधन नहीं है। इसलिए इस सुपरफास्ट ट्रेन को केवल वाया  कैनाल लूप ही चलाया जाए।

संयोजक लक्ष्मण शर्मा ने रेल स्टेशन निर्माण पर भी अपनी टिप्पणी प्रकट की और कहा कि  मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण चलते हुए बहुत समय बीत गया है टिकट की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, अंधेरा है लूटपाट होती रहती है, यात्रियों के लिए रेलवे प्लेटफार्म पर शुद्ध पानी नहीं है खारा पानी उपलब्ध हो रहा है। इस अवसर पर समिति सचिव मदन ओझा सहित अनेक सदस्य भी उपस्थित थे।०0०











यह ब्लॉग खोजें