शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

भयानक शीत में कार्य: मजदूर की रोटी कराती काम.

  



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 27 दिसंबर 2024. भयानक सर्दी और बदन चीरती हवा में काम करते मजदूरों को देख रुक गया। फोटो और विडिओ बनाए। क्या इनको सच्च में सर्दी नहीं लगती? मजदूर की रोटी सर्दी हो या गर्मी कराती है काम! इसके आगे सोचने लगा।

* मेरा प्रिय रेलवे स्टेशन है सूरतगढ़।उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन। अमृत स्टेशन योजना के नवनिर्माण में मुख्य द्वार के पोर्च का निर्माण को मैं देखता हुआ समय देखता हूं,27 दिसंबर 2024.अपरान्ह 4:32 बजे.०0०







यह ब्लॉग खोजें