सोमवार, 18 नवंबर 2024

ईओ पूजा शर्मा द्वारा भाभी का गैरकानूनी प्रमोशन.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 18 नवंबर 2024.

नगरपालिका में पूजा शर्मा ने 20 फरवरी 2024 को जोईन किया और उसके बाद जो भ्रष्टाचार किए उनमें महा भ्रष्टाचार है कि सफाई कर्मचारी पद पर लगी अपनी सग्गी भाभी बबीता शर्मा का नियम विरुद्ध प्रमोशन किया और अनुचित लाभ देकर नगरपालिका के हितों को व आर्थिक हानि पहुंचाने का कार्य किया। इस प्रमोशन के लिए गलत कागज बनाए मतलब कि कागजों में रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई। भाभी के गलत प्रमोशन पर युनियन नेता नहीं बोलें इसलिए मनीन्दर सारसर और मनोज धौल को भी गैरकानूनी प्रमोशन दिए गये। सीनियर और उच्च शिक्षित को इग्नोर किया गया।

28 अगस्त 2024 की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव नं 8 रखा गया लेकिन उसमें नाम नहीं देकर सभी पार्षदों को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तक को अंधेरे में रखा और विभाग से धोखा किया।

👌 प्रमोशन की नोटिंग पर तत्कालीन अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने नोट लगाया था कि प्रमोशन नियमानुसार किए जाएं लेकिन भाभी को प्रमोशन देने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार ईओ ने अध्यक्ष कालवा के उस नोट को भी अनदेखा कर दिया। 

👌 इस भ्रष्टाचार में गलत करने और लाभ लेने वाले कानूनी रूप से दोषी होते हैं। इसमें अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा, सफाई कर्मचारी बबीता शर्मा, मनिन्दर सारसर और मनोज धौल के नाम आते हैं। 

👌 नगरपालिका अध्यक्ष पद पर वर्तमान में जगदीश मेघवाल( भाजपा) हैं और ये तीसरी बार पार्षद बने हैं,इनको इस मामले को अति गंभीर मानते हुए आज ही जिलाकलेक्ट्रर और स्वायत्त शासन विभाग निदेशालय को उचित कार्यवाही के लिए पत्र लिख देना चाहिए।

०0०

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार.

( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

*******







यह ब्लॉग खोजें