मंगलवार, 19 नवंबर 2024

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रद्युमन शर्मा का निधन:यादें

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 19 नवंबर 2024.

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रद्युमन शर्मा का आज तड़के 3 बजे  75 वर्ष की उम्र में हृदयघात के कारण दिल्ली में देहावसान हो गया।

*उनके पार्थिव शरीर को देर रात तक सादुलशहर लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार 20 नवंबर को सुबह 10 बजे उनके पैतृक निवास सादुलशहर में किया जाएगा।

* शर्मा वर्तमान में भाजपा केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में सेवारत थे।  इससे पहले श्रीगंगानगर जिला प्रचारक, विभाग प्रचारक सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके थे।

******

प्रद्युमन शर्मा जी सूरतगढ़ आते तो अवश्य ही हरेक कार्यकर्ता से मिलना होता था। *राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023  से पहले भाजपा नेता नरेंद्र घिंटाला ( अमरपुरा जाटान) भाजपा दिल्ली कार्यालय में मिले तब पहला प्रश्न किया करणीदानसिंह जी के क्या हाल हैं? घिंटाला को मोबाइल पर नं लगवाए। वह वार्ता 17 मिनट चली। घिंटाला ने माना था कि 2-3 मिनट वार्ता होगी। शर्मा जी सूरतगढ़ आते तब समाचारों का भी उल्लेख होता। मैं राजस्थान पत्रिका में और अन्य बड़ी पत्र पत्रिकाओं में उस समय भी लिखा करता था। उनको नमन।

*******

श्रीगंगानगर की धरती के प्रेमी प्रद्युम्न कुमार जी शर्मा पर राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर का संस्मरण श्रद्धा लेख.

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°


पार्टी के राष्ट्रीय संगठक श्री प्रद्युम्न कुमार जी का सारा जीवन संघ और पार्टी कार्य को समर्पित रहा।


संघ में प्रचारक का दायित्व निभाने के बाद तत्कालीन प्रदेश महामंत्री (संगठन) माननीय ओम जी माथुर भाई साहब ने 1996 के करीब प्रदुमन जी भाई साहब को बीकानेर संभाग के संगठन प्रभारी का दायित्व सौंपा था और उस समय आपने बीकानेर संभाग में शैशव (शिशु) अवस्था में चल रही पार्टी को जवान बनाने का कार्य किया था।

वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठक का दायित्व निभा रहे आदरणीय प्रदुमन कुमार जी भाई साहब सादुलशहर के रहने वाले हैं और जीवन भर अविवाहित रहे।आपके भाई स्व.श्रीधर जी,बद्री विशाल ने भी वर्षों तक पार्टी ओर समाज सेवा की राह पकड़ रखी हैं। प्रदुमन जी भाई साहब के साथ संगठन में काम करते समय मुझे अनेक खट्टे मीठे अनुभव हुए। आपका असामयिक निधन भारतीय जनता पार्टी,संघ के लिए दुखद तो है ही लेकिन आपका ऐसे समय प्रभु चरणों में विलीन हो जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। क्योंकि इसी 12 नवंबर 2024 को आप गांव 5 एल.एन.पी. श्रद्धेय स्व.सरदार श्री गुरजंट सिंह बराड़ साहब के निधन पर अंतिम अरदास पाठ भोग में शामिल हुए थे।  आपने मुझे दूर से देख आवाज लगाकर बुलाया और फिर काफी देर तक आपसे घर परिवार और पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा हुई थी।

     पिछले दिनों दिल्ली में आपसे पार्टी के केंद्रीय कार्यालय आपके कक्ष में मिलना भी हुआ था।उस समय आपका यह पूछना दिल्ली में कोई काम है तो बताएं निश्चित तौर पर परिवार के बड़े बुजुर्ग और गार्जियन की भूमिका को दर्शाता है।

       आपके साथ पहली बार परिचय 1987 में आदर्श विद्या मंदिर लाल सागर जोधपुर में संघ के 20 दिन के प्रथम वर्ष शिविर में हुआ था।उस समय प्रदुमन जी भाई साहब के पास भंडार का दायित्व था।मुझे आज भी याद है कि शिविर में माननीय श्री सुंदर सिंह भंडारी जी का बौद्धिक हुआ था।उस दौर में विभाग प्रचारक श्याम सुंदर जी भाई साहब,जिला प्रचारक कैलाश जी भाई साहब और प्रवीण जी जैन नगर प्रचारक थे।संघ और पार्टी कार्य के लिए की गई आपकी तपस्या सदैव हमारे स्मृति पटल पर बनी रहेगी।खैर...आपके साथ अनेक यादें जुड़ी हुई हैं, आपका निधन का समाचार बेहद दु:खद है प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और पीछे परिवार को यह सदमा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति शांति शांति।

#राजकुमार_सोनी_श्रीगंगानगर 

पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा श्रीगंगानगर राजस्थान।

09460917989

*******


यह ब्लॉग खोजें