शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

क्षतिग्रस्त रेल पटरी: सुपरफास्ट ट्रेनों का आवागमन.


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 15 नवंबर 2024.

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन के प्रमुख सूरतगढ़ स्टेशन की सुपरफास्ट और एक्सप्रेस गाड़ियों के आवागमन की प्लेटफार्म नं 1 की रेल पटरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इस पटरी के पचासों स्लीपरों के सीमेंट कंक्रीट के भीतरी लोहे के सरिये जंग से फूल जाने के कारण स्लीपरों को तोड़कर बाहर निकल चुके हैं। अनेक सरिये निकल कर ऊपर उठ चुके हैं। 

प्लेटफार्म नं 1 की पटरी केदक्षिण में जहां ईंजन खड़ा होता है वहां से क्षतिग्रस्त स्लीपर शुरू होते हैं।
















* यह रेल पटरी सुरक्षित नजर नहीं आती। 

रेलवे अधिकारियों को तुरंत ही इसकी सुरक्षा संबंधी जांच करवानी चाहिए। यह भी मालुम किया जाना चाहिए कि कितने स्लीपर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

०0०








यह ब्लॉग खोजें