* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 नवंबर 2024.
प्रदेश में भाजपा की सरकार और सूरतगढ़ में भाजपा नेताओं का दबदबा और भाजपा के ही नगरपालिका में सबसे पुराने ठेकेदार को 4 अक्टूबर 2024 को काटा गया 16 लाख,22 हजार 455 रूपये का चैक 14 नवंबर तक नहीं दिया गया।
👌 अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा ने इतनी बड़ी राशि का चैक दबा रखा है लेकिन कोई कारण 40 दिन बीत जाने पर भी बताया नहीं है। चैक जिस दिन काटा गया उसी दिन कैशबुक में चढ गया। कैशबुक में जमा और व्यय दोनों का ब्यौरा प्रतिदिन होता है और शाम को ईओ के हस्ताक्षर होते हैं।
👌 ठेकेदार के कार्यों का एमबी ( माप पुस्तिका) में इन्द्राज के बाद कैशियर ने चैक काटा और कैशबुक में इन्द्राज किया। उसके साथ ही करीब दस से अधिक चैक काटे गये जो ठेकेदारों को जारी हो गये।
👌 यदि चैक कैशियर ने गलत काटा होता तो अब तक उसके विरूद्ध कार्यवाही होती लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इतने दिन रोजाना कैशबुक कैसे चली?
👌 चैक नहीं देने का मामला गंभीर इसलिए है कि कुछ दिन पहले यह ओपन हो गया कि ईओ पूजा ने चैक दबा रखा है और ठेकेदार को परेशान कर रही है।
👌ओसवाल इंटरप्राइजेज ठेकेदार कं के मालिक कमल कुमार चौरड़िया की है जो भाजपा के खास माने जाते हैं।
👌 यह मामला अब शिकायत में है और सोमवार तक चैक नहीं दिए जाने पर यह शिकायत अधिक परेशानी कारक हो जाने की पकायत है। फर्म की ओर से अधिशासी अधिकारी को एक लिखित पत्र रजिस्ट्री से भेजा गया है इसलिए समझा जा रहा है कि शिकायत और आगे बढ रही है। ०0०
******