* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 1 नवंबर 2024. राजनीति में जनसंघ काल से अनेक आंदोलनों संघर्षों के साथी श्यामकुमार मोदी एवं प्रयागचंद अग्रवाल रहे हैं। दीपावली की रामरमी पर एडवोकेट एंड नोटेरी एन.डी.सेतिया और पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत ने अपने पुराने साथियों से रामरमी करने के लिए सोचा और फिर मिलन भी हुआ। श्यामकुमार मोदी और प्रयागचंद दोनों ही वृद्धावस्था की बीमारियों से घिर गये। श्यामकुमार मोदी करीब 78 वर्ष के हैं। भग्गुवाला कुए के पास पुराने बाजार की ओर जाते उनकी कोठी है। मस्जिद के पास है। उनकी पत्नी उमा मोदी ने स्वागत किया। वे भी राजनीति में हिस्सेदारी करती रही और वार्ड पार्षद रही।
* प्रयागचंद अग्रवाल बीकानेर रोड पर पिछवाड़े भव्य मकान में निवास करते हैं। कोई वक्त रहा था कि प्रयागचंद अग्रवाल के पहुंचने के बाद ही भाजपा के कार्यक्रमों की शुरूआत होती थी। किरयाना खुदरा विक्रेता संघ के काफी समय अध्यक्ष भी रहे थे। यही स्थिति श्यामकुमार मोदी की रही। वे पहुंचते और संघर्ष की शुरूआत होती।
* श्यामकुमार मोदी और प्रयागचंद अग्रवाल परिवार दीपावली रामरमी मिलन से गदगद हुए।०0०
******