बुधवार, 2 अक्तूबर 2024

सूरतगढ में सफाईकर्मियों का सम्मान.सफाई पखवाड़े में श्रेष्ठ कार्य.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 2 अक्टूबर 2024.

महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जयंती पर नगरपालिका की ओर से सफाई पखवाड़े 17 सितंबर से 1 अक्टूबर में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, समाजसेवी संदीप कासनिया, वरिष्ठ वकील भागीरथ बिश्नोई व नगेंद्र सिंह शेखावत ने सफल सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

* इस अवसर पर संदीप कासनिया, वरिष्ठ पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत, नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा,योग प्रशिक्षक प्रभुदान गेदर,अभिनेता पूर्व उपाध्यक्ष नगेंद्र सिंह ने महान विभूतियों को नमन करते हुए शिक्षित होने, शराब नशा छोड़ने की अपीलों के साथ देश हित का संकल्प लिया। सभी ने प्रतीज्ञा ग्रहण की। महात्मा मोहनदास कर्मचंद गांधी और लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर मालाएं और पुष्प अर्पित किए गये। कार्यक्रम में पार्षदों नागरिकों व नगरपालिका कर्मचारियों ने भाग लिया.











०0०







यह ब्लॉग खोजें