बुधवार, 2 अक्तूबर 2024

कार्यक्रमों में विधायक का पहनावा कैसा हो?

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सार्वजनिक कार्यक्रमों में विधायक जनप्रतिनिधियों का पहनावा कैसा होना चाहिए? वैसे तो सबकी अपनी अपनी ईच्छा जैसा चाहें पहने। सामान्यतः पहले भारतीय परिवेश होता था। अधिकतर कुरता धोती साफा या गांधी टोपी। कुरता पायजामा भी होता। 

अब अंग्रेजियत घुस गई और टी शर्ट या शर्ट पर कुछ प्रिंट का प्रचलन शुरू हो गया जो अटपटा सा लगता है। कहे तो कौन कहे? नेता कह सकता है कि धोती बांधनी नहीं आती। 

नेता यह कह सकता है कि टी शर्ट मुझे अच्छा लगता है।स्मार्टनेस महसूस होती है। लेकिन स्मार्टनेस अधिक होने लगे तब चर्चा बहस हो जाए कि विधायक जनप्रतिनिधियों का पहनावा सार्वजनिक कार्यक्रमों में कैसा होना चाहिए?

०0०

2 अक्टूबर 2024.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकारिता 60 वर्ष.

(राजस्थान सरकार द्वारा अधिस्वीकृत)

सूरतगढ ( राजस्थान)

94143 81356

********






 

यह ब्लॉग खोजें